Inkhabar
  • होम
  • टेक
  • Galaxy Note 8 के साथ सैमसंग लॉन्च कर सकता है ये खास गैजेट

Galaxy Note 8 के साथ सैमसंग लॉन्च कर सकता है ये खास गैजेट

आप भी अगर सैमसंग लवर हैं और बेसब्री से गैलेक्सी नोट 8 के लॉन्च होना का इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है.

Samsung Galaxy Note 8, Samsung wireless earplugs, galaxy note 8, samsung galaxy note 8 launch, Samsung mobile, galaxy note 8 specification, galaxy note 8 features, tech news, Twitter, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2017 03:16:01 IST
नई दिल्ली : आप भी अगर सैमसंग लवर हैं और बेसब्री से गैलेक्सी नोट 8 के लॉन्च होना का इंतजार कर रहे हैं तो आज की हमारी इस खबर को पढ़ने के बाद आपके चेहरे पर मुस्कान आ सकती है.
 
जी हां, इस बेहतरीन स्मार्टफोन के साथ-साथ सैमसंग अपनी प्रतिद्धंदी कंपनी एप्पल को टक्कर देने के लिए वायरलेस ईयरप्लग्स भी लॉन्च कर सकती है. बता दें कि ये ईयरप्लग्स आर्टिफिशियल इंटेलीजेंट्स असिस्टेंट ‘Bixby’ से लैस होंगे.
 
 
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये इयरफोन्स नॉयज कैंसलिंग टेक्नॉलजी से लैंस होंगे और इसी के साथ ये संभावना है कि ये गैलेक्सी एस 8 और गैलेक्सी एस 8+ के साथ भी सपोर्ट करेंगे. बता दें कि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी अपने गैलेक्सी नोट 8 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च कर सकती है.
 
 

Tags