Inkhabar
  • होम
  • अध्यात्म
  • सावन 2017: सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

सावन 2017: सावन के तीसरे सोमवार के मौके पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

आज सावन का तीसरा सोमवार है और सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ती हुई नजर आ रही है, मंदिरों में भक्तजन लाइन में खड़े होकर भोलेनाथ के जयकारों लगाते हुए भी नजर आए.

Shraavana, Shraavana 2017, Loard Shiva, Sawan Somvar, Shravan somwar vrat,, Sawan 2017, Sawan Somwar 2017, sawan month, Shiva Puja, Kanwar Yatra‬, religious news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2017 05:16:22 IST
नई दिल्ली : आज सावन का तीसरा सोमवार है और सुबह से ही भक्तों की भीड़ मंदिरों में उमड़ती हुई नजर आ रही है, मंदिरों में भक्तजन लाइन में खड़े होकर भोलेनाथ के जयकारों लगाते हुए भी नजर आए.
 
सावन के इस पावन महीने में शिवजी की पूजा-आराधना की जाती है, क्या आप जानतें हैं कि भगवान शिव को सोमवार का ही दिन क्यों सबसे अधिक प्रिय है और भोलेनाथ की आराधना का क्या है महत्व है. आप अपने जहन में उठते इन सभी सवालों के जवाब आज पा सकते हैं. शास्त्रों में इस बात का जिक्र है कि ‘सोम’ का अर्थ होता है ‘चंद्रमा’. 
 
चंद्रमा में तमाम खामियों के बाद शिवजी ने उन्हें अपने सिर पर स्थान दिया है, ये ही कारण है कि सोमवार को भोलेनाथ का दिन माना जाता है. सोमवार को मां भगवती की भी पूजा करनी चाहिए क्योंकि बिना शक्ति के शिव के रहस्य को समझना बेहद कठिन है, इसी कारण शिवजी की उपा.ना का विशेष महत्व है.

Tags