Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • SP नेता अबू आज़मी का विवादित बयान, अभिनेत्रियों पर की अभद्र टिप्पणी

SP नेता अबू आज़मी का विवादित बयान, अभिनेत्रियों पर की अभद्र टिप्पणी

समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने अभिनेत्रियों के कपड़ों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अबू आज़मी ने कहा कि ये अभिनेत्रियों को आधे कपड़े पहनकर नचाने में मजा आता है

Abu Azmi, Samajwadi Party leader, Controversial statement, Abusive remarks, Actresses, Suchitra Krishnamurthy, hindi news, Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2017 08:58:08 IST
मुंबई : समाजवादी पार्टी के नेता अबू आजमी ने अभिनेत्रियों के कपड़ों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अबू आज़मी ने कहा कि ये अभिनेत्रियों को आधे कपड़े पहनकर नचाने में मजा आता है, दूसरे मर्दों के गले मे हाथ डाल कर घूमती हैं. आजमी का ये बयान अभिनेत्री सुचित्रा कृष्णमूर्ति के अज़ान पर ट्वीट के बाद आया है.
 
आजमी ने आगे कहा कि अभिनेत्रियों के रात-रात भर शराब पीने और घूमने से भारतीय संस्कति का मजाक बनता है. यूपी में रात भर कीर्तन भजन चलते रहता है. लेकिन कोई मुसलमान इसका विरोध नही करता है. 
 
 
बता दें कि अभिनेत्री सुचित्रा ने एक ट्वीट में लिखा था कि सुबह पौने पांच बजे घर लौटी हूं और अज़ान की आवाज़ ने कानों को चीर दिया है. इस तरह कट्टर तरीके से थोंपी जाने वाली धार्मिकता से ज्यादा बेवकूफाना कुछ नहीं हो सकता.

Tags