Inkhabar

परिवार को सौंपा गया याकूब का शव, एयर एम्बुलेंस से आ रहा है मुंबई

1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई. नागपुर जेल के अंदर ही डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम  करने के बाद याकूब के दोनों भाइयों को बुलाकर शव सौंप दिया है. शव को नागपुर एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है जहां से उसे एयर एम्बुलेंस के जरिये मुंबई ले जया जाएगा. इस पर अभी संशय है कि शव को बड़ा कब्रिस्तान या माहिम में से कहां दफनाया जाएगा.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2015 04:28:01 IST

नागपुर. 1993 मुंबई सीरियल ब्लास्ट के दोषी याकूब मेमन को फांसी दे दी गई. नागपुर जेल के अंदर ही डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम  करने के बाद याकूब के दोनों भाइयों को बुलाकर शव सौंप दिया है. शव को नागपुर एयरपोर्ट ले जाया जा रहा है जहां से उसे एयर एम्बुलेंस के जरिये मुंबई ले जया जाएगा. इस पर अभी संशय है कि शव को बड़ा कब्रिस्तान या माहिम में से कहां दफनाया जाएगा.

आपको बता दें कि याकूब के परिवार वालों से पहले ही अंडरटेकिंग ले ली गयी है कि किसी भी तरह का जनाज़ा या जुलूस नहीं निकला जाएगा. शव को सीधे कब्रिस्तान ले जाकर शांति से दफना दिया जाएगा. 

Tags