Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Modi Journey of a Common Man trailer: महेश ठाकुर की फिल्म मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Modi Journey of a Common Man trailer: महेश ठाकुर की फिल्म मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

Modi Journey of a Common Man trailer: फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला की वेब सीरीज मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है. तीन मिनट के इस ट्रेलर में बार-बार इस बात पर जोर दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र और लोकतंत्र को हर चीज पर विचार करते हुए नजर आ रहे हैं.

महेश ठाकुर की फिल्म मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2019 18:12:40 IST

बॉलीवुड डेस्क मुंबई. फिल्म निर्माता उमेश शुक्ला की वेब सीरीज मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का ट्रेलर मंगलवार को जारी कर दिया गया है. तीन मिनट के इस ट्रेलर में बार-बार इस बात पर जोर दिया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र और लोकतंत्र को हर चीज पर विचार करते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही इस क्लिप को उन लाइनों के साथ पेश किया गया है कि मुझे  ऐसे काम करने चाहिए जो मुझे रात में शांति से सोने दें. वहीं इस प्रोमो में गुजरात में हुए गोधरा दंगों पर प्रकाश डाला गया है जो 2002 में हुए थे. 

सहानुभूति और पीड़ा से भरे नरेंद्र मोदी को लोगों से अपने धर्म के आधार पर मृतकों के बीच भेदभाव नहीं करने के लिए कहते हुए देखा गया.  ये घटना तब हुई थी जब नरेंद्र मोदी राज्य के मुख्यमंत्री थे.

जैसे-जैसे चुनाव का मौसम करीब आता जा रहा है, वैसे-वैसे मेकर्स राजनीतिक ड्रामा के फॉर्मूले को पूरा करते दिख रहे हैं. पीएम मोदी की ये वेब सीरीज़ इंटरनेट पर हिट होने से पहले, टाइटैनिक की भूमिका में विवेक ओबेरॉय की विशेषता वाली एक बायोपिक 5 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आने वाली है. 

https://www.instagram.com/p/BvLbshOBxrG/

इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि जब हम इस वेब सीरीज के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बारे में रिसर्च कर रहे थे. तब हमारे हाथ उनकी लिखी हुई कई कविताएं लगीं. जो बेहद सुंदर विचारों को प्रस्तुत करती थी, जिसके बाद हमे लगा कि उनकी द्वारा लिखी हुई इन कविताओं का प्रयोग करना चाहिए.

https://twitter.com/ErosNow/status/1110146697898815488

इसके बाद हमने श्याम के रोगन रेले को लिया और इन कविताओं का सॉन्ग बना कर सबके सामने प्रस्तुत करने जा रहे हैं. बता दें कि इस वेब सीरीज में महेश ठाकुर, आशीष शर्मा और फैसल खान भी शामिल हैं, जिन्हें उनके जीवन के कई चरणों में नरेंद्र मोदी के जीवन का चित्रण किया है. 

102 नॉट आउट प्रसिद्धि निर्देशक उमेश शुक्ला द्वारा अभिनीत, मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का निर्माण उमेश शुक्ला, आशीष वाघ और हितेश ठक्कर ने किया, पटकथा मिहिर भूता और राधेश आनंद द्वारा. शो अप्रैल में इरोस नाउ पर अप्रैल से शुरू होगा.

https://www.instagram.com/p/BsVfww6B-03/

https://www.instagram.com/p/BvZbi4xBDbe/

EC decide PM Narendra Modi Biopic Release: पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर चुनाव आयोग करेगा फैसला

PM Narendra Modi Trailer: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के दमदार ट्रेलर का यूट्यूब पर धमाल, 24 घंटे में 93 लाख से ज्यादा व्यूज

Tags