Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में पूरी ताकत झोंकेगी बीजेपी, 2 अप्रैल से पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ दस रैलियां

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में पूरी ताकत झोंकेगी बीजेपी, 2 अप्रैल से पीएम नरेंद्र मोदी की ताबड़तोड़ दस रैलियां

Lok Sabha Elections 2019: लोकसभा चुनाव से पहले 2 अप्रैल से प्रधानमंत्री नरेंद्र बिहार में बीजेपी नीत एनडीए के लिए ताबड़तोड़ रैलियां करनी तैयारी में हैं. इसकी शुरुआत पीएम मोदी जमूई और गया लोकसभा सीट से करेंगे क्योंकि वहां पर पहले चरण यानी 11 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी.

Lok Sabha Elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2019 20:54:05 IST

नई दिल्ली. देश में लोकसभा चुनाव होने में अब कुछ ही समय बाकी है, 11 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा. राजनीतिक पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच भाजपा ने भी मेगा चुनाव प्रचार की तैयारी कर ली है. सिर्फ बिहार में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी और एनडीए में शामिल दलों के लिए 10 रैलियां करेंगे जिनकी शुरुआत 2 अप्रैल जमूई और गया में रैली से होगी.

दोनों जगहों पर पहले चरण 11 अप्रैल को ही वोटिंग होनी ही जिसमें जमूई से लोजपा के चिराग पासवान और गया से जेडीयू उम्मीदवार विजय मांझी चुनाव लड़ रहे हैं. दरअसल चुनाव से पहले बीजेपी और सहयोगी दल चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अधिक से अधिक प्रचार करें, क्योंकि उनका वोटरों पर काफी अधिक प्रभाव पड़ता है.

सातों चरणों में प्रचार करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी
बिहार बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार की मानें तो पीएम मोदी सूबे में हर एक चरण की वोटिंग से पहले प्रचार करेंगे. बिहार में मतदान सातों चरणों में कराया जाएगा, जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी और 19 मई को आखिरी चरण का मतदान होगा. देवेश कुमार ने कहा कि एक दो दिन में प्रधानमंत्री की रैलियों का पूरा ब्योरा सार्वजनिक कर दिया जाएगा.

नवादा में जनसभा करेंगे अमित शाह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पहले 30 मार्च को बिहार के नवादा में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. ये वही नवादा लोकसभा सीट है, जहां से बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का टिकट काटकर, रामविलास पासवान की एलजेपी के उम्मीदवार को टिकट दिया गया है. हालांकि पार्टी ने गिरिराज सिंह को बेगुसराय से प्रत्याशी बनाया है लेकिन अभी इसपर संदेह बना हुआ है. क्योंकि गिरिराज सिंह नवादा से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे हैं.

आपको बता दें कि बिहार में एनडीए का सीट बंटवारा हो चुका है. इसमें बीजेपी 17, जेडीयू 17 और लोजपा 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बिहार एनडीए में इस बार जेडीयू शामिल है, जबकि साल 2014 के चुनाव में जेडीयू और आरजेडी दूसरे गठबंधन में शामिल थीं. हालांकि साल 2017 में सीएम नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव की आरजेडी से गठबंधन तोड़ लिया और एनडीए में शामिल हो गए.

Bihar BJP Worker Clashes: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ता भिड़े, पाटलिपुत्र सीट से टिकट पर रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में मारपीट

Kanhaiya Kumar Left Candidate From Begusarai: बीजेपी और आरजेडी के मजबूत किले में वाम उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए सेंध लगाना आसान नहीं, गिरिराज सिंह को अब भी नवादा से प्यार, जानें चुनावी समीकरण

Tags