Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राष्ट्रपति बनते ही एक के बाद एक 30 ट्वीट्स से #PresidentKovind ने जीता देश का दिल

राष्ट्रपति बनते ही एक के बाद एक 30 ट्वीट्स से #PresidentKovind ने जीता देश का दिल

देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लगातार 30 ट्वीट्स किए. उन्होंने ट्विटर हैंडल President of India से ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश के 125 करोड़ नागरिकों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे.

Ram Nath Kovind, Tweets of ramnath kovind, Rashtrapati Bhavan, Swearing-In Ceremony, 14th President of India, Oath, Pranab Mukherji, Parliament House, President of India, Chief Justice of India, JS Khehar, Narendra Modi, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 07:58:39 IST
नई दिल्ली : देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर लगातार 30 ट्वीट्स किए. उन्होंने ट्विटर हैंडल President of India से ट्वीट करते हुए कहा कि वह देश के 125 करोड़ नागरिकों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे.
 
राष्ट्रपति कोविंद ने पहला ट्वीट करते हुए कहा, ‘भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. पूरी विनम्रता के साथ अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाऊंगा.’
 
उन्होंने कहा, ‘देश 125 करोड़ नागरिकों ने मेरे ऊपर भरोसा किया है. मैं उन सभी के भरोसे पर खरा उतरुंगा और जो विश्वास उन लोगों ने मुझ पर दिखाया है उसे हमेशा बनाए रखूंगा. महात्मा गांधी और हजारों स्वतंत्रता सैनानियों की कोशिशों के बाद हमें स्वतंत्रता मिली है. इसीलिए हमें एक ऐसे भारत का निर्माण करना है जो आर्थिक लीडर तो हो ही साथ ही साथ जिसमें नैतिकता भी हो.’
 
उन्होंने देश की सफलता के लिए विविधता को कारक बताया. कोविंद ने कहा, ‘विविधता से ही हमारा देश सफल बना है. केवल सरकार ही राष्ट्र निर्माता नहीं है, बल्कि देश का हर नागरिक राष्ट्र निर्माता है. देश की रक्षा करने वाले सैनिक से लेकर खेत में काम करने वाला किसान तक राष्ट्र निर्माता हैं.’
 
 
रामनाथ कोविंद ने कहा कि 21वीं सदी भारत की सदी है. आज विश्व अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान के लिए भारत की तरफ देख रहा है. उन्होंने कहा कि समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए नई संभावनाएं और अवसरों के द्वार खोलने का काम करना है. 
 
 
बता दें कि रामनाथ कोविंद ने आज संसद भवन के सेंट्रल हॉल में देश के 14वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली है. सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिश खेहर ने रामनाथ कोविंद को शपथ दिलाई. शपथ के बाद उन्हें 21 तोपों की सलामी भी दी गई. 

Tags