Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • PM Narendra Modi Biopic Controversy: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बोयोपिक की रिलीज पर लटकी तलवार, चुनाव आयोग ने निर्माताओं को जारी किया नोटिस

PM Narendra Modi Biopic Controversy: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बोयोपिक की रिलीज पर लटकी तलवार, चुनाव आयोग ने निर्माताओं को जारी किया नोटिस

PM Narendra Modi Biopic Controversy: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी बोयोपिक विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी लेकिन चुनाव आयोग ने फिल्म के चार प्रोड्यूसर को नोटिस जारी कर दिया है ऐसे में लग रहा है कि फिल्म की आखिरी चरण के मतदान के बाद ही रिलीज होगी जैसा कि विपक्षी पार्टी मांग कर रही है.

PM Narendra Modi Biopic Vivek Oberoi BJP Star Campaigner
inkhbar News
  • Last Updated: March 27, 2019 10:50:18 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. चुनाव आयोग ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक के 4 निर्माताओं को नोटिस जारी किया. 5 अप्रैल को बायोपिक रिलीज होनी है,  दरअसल कांग्रेस, सीपीएम सहित दूसरे राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज पर रोक की मांग की है.  कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग कि है कि बायोपिक की रिलीज पर अंतिम मतदान की तारीख यानी 19 मई तक रोक लगाई जाए. कांग्रेस ने अपनी शिकायत में कहा है कि बायोपिक 5 अप्रैल को रिलीज हो रही है जबकि मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू हो रहा है.

11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है, वहीं अंतिम मतदान की तारीख 19 मई है, विपक्षी पार्टियों का कहना है कि चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बन रही फिल्म का रिलीज या किसी भी तरह का प्रचार करना आचार संहिता का उल्लंघन है, ऐसे में फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढाया जाए, अब इस पर चुनाव ने संज्ञान लेते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर को नोटिस जारी किया है. 

पीएम नरेंद्र मोदी फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय कर रहे हैं. जबकि फिल्म के म्यूजिक राइट्स टी सीरीज के हैं. पीएम नरेंद्र मोदी बोयोपिक फिल्म में विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. मैरी कॉम और सरबजीत फेम ओमंग कुमार इसका निर्देशन कर रहे हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=mJ0U7uwCq9U

विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में एक साधारण परिवार से प्रधानमंत्री बनने तक के नरेंद्र मोदी के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया गया लेकिन ट्रेलर के बाद तमाम विपक्षी दलों कांग्रेस, डीएमके और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना मनसे ने चुनाव से पहले फिल्म के रिलीज होने पर तीखी प्रतिक्रिया जताते हुए बैन लगाने की मांग की है.

Modi Journey of a Common Man trailer: महेश ठाकुर की फिल्म मोदी-जर्नी ऑफ ए कॉमन मैन का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

PM Narendra Modi Trailer: विवेक ओबेरॉय की फिल्म पीएम नरेन्द्र मोदी के दमदार ट्रेलर का यूट्यूब पर धमाल, 24 घंटे में 93 लाख से ज्यादा व्यूज

 

 

Tags