Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 5 साल में बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 6967 ट्वीट के साथ @POI13 पर एकाउंट आर्काइव

5 साल में बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 6967 ट्वीट के साथ @POI13 पर एकाउंट आर्काइव

5 साल में बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 6967 ट्वीट्स @POI13 पर एकाउंट आर्काइव कर लिये गये हैं.

Pranab Mukherjee, Twitter, Pranab Mukherjee twitter account, archive, Ram Nath Kovind, rashtrapati bhavan, Swearing-In Ceremony, 14th President of India, oath, Parliament House, president of india, js khehar, Narendra Modi, New Delhi
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 11:17:31 IST
नई दिल्ली: भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में रामनाथ कोविंद के शपथ लेते ही प्रणव मुखर्जी देश के पूर्व राष्ट्रपति हो गये. राष्ट्रपति भवन के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर से प्रणव मुखर्जी के सारे ट्वीट्स को संग्रहित कर लिया गया है. 5 साल में बतौर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के 6967 ट्वीट्स @POI13 पर एकाउंट आर्काइव कर लिये गये हैं. 
 
अब प्रेसीडेंट ऑफ इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @rashtrapatibhvn पर प्रणव मुखर्जी के एक भी ट्वीट नहीं दिखेंगे. कार्यकाल के दौरान प्रणव मुखर्जी ने जितने भी ट्वीट किये हैं, उन्हें अब इस अकाउंट से हटा लिया गया है और उसे संग्रहित कर लिया गया है. अब प्रणब मुखर्जी के सारे ट्वीट्स @POI13 पर ही मिलेंगे. 
 
 
बता दें कि राष्ट्रपति के कार्यकाल की समाप्ति के बाद उनके द्वारा किये गये सारे ट्वीट्स को अर्काइव कर लिया जाता है और नए राष्ट्रपति के ट्वीट्स ही सिर्फ दिखते हैं. यही वजह है कि जब आप राष्ट्रपति के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट @rashtrapatibhvn पर जाएंगे, तो आपको वहां सिर्फ नये राष्ट्रपति रामननाथ कोविंद के ही ट्वीट्स दिखेंगे. 
 
अब तक रामनाथ कोविंद अपने नए अकाउंट से 32 ट्वीट कर चुके हैं. अब तक इनके फॉलोअर्स की संख्या भी 32 लाख 80 हजार पहुंच चुकी है. लेकिन खास बात ये है कि अब तक राष्ट्रपति कोविंद एक ही शख्स को फॉलो कर रहे हैं और वो हैं देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी. 
 

Tags