नई दिल्ली: देश के 14वें राष्ट्रपति बनते ही रामनाथ कोविंद का ठिकाना राष्ट्रपति भवन हो गया है. इसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी अपने पुराने घर यानी कि राष्ट्रपति भवन को छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो गये हैं. अब पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को 10 राजाजी मार्ग में नया घर मिला है.
देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 10 राजाजी मार्ग स्थित प्रणब मुखर्जी के नये आवास पर छोड़ने आए और उनके साथ चाय की चुस्की भी ली. इसके लिए ही प्रणब मुखर्जी ने रामनाथ कोविंद के लिए मंगलकामना भी की है.
प्रणब मुखर्जी ने अपने नए ट्विटर अकाउंट से नए घर पहुंच कर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में देश के नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ प्रणब मुखर्जी चाय पीते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि ऐसी परंपरा रही है कि जब भी कोई नया राष्ट्रपति बनता है तो उस राष्ट्रपति को पुराने राष्ट्रपति को उनके नये आवास पर छोड़ना होता है.