Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • पहली बार प्राइवेट सेक्टर ने नेवी के लिए बनाए युद्धपोत, समुद्री बॉर्डर पर रखेगा निगरानी

पहली बार प्राइवेट सेक्टर ने नेवी के लिए बनाए युद्धपोत, समुद्री बॉर्डर पर रखेगा निगरानी

देश में पहली बार नेवी के लिए प्राइवेट सेक्टर के शिपयार्ड में बने दो युद्धपोत पानी में उतारे गए हैं.

Reliance Defence and Engineering Limited, RDEL, Reliance Infrastructure, Naval Petrol Vessels, Shachi, Shruti, Indian Navy, Shipyard, Pipavav, Gujarat News
inkhbar News
  • Last Updated: July 25, 2017 13:10:47 IST
गांधीनगर: देश में पहली बार नेवी के लिए प्राइवेट सेक्टर के शिपयार्ड में बने दो युद्धपोत पानी में उतारे गए हैं. नेवी के वाइस एडमिरल गिरीश लूथरा ने इस लॉन्च को मील का पत्थर बताया है. अभी तक सरकारी शिपयार्डों में ही युद्धपोतों के स्वदेशीकरण का काम चल रहा था. 
 
रिलायंस डिफेंस एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने मंगलवार को गुजरात के पीपावाव में नेवी के लिए दो ऑफशोर पैट्रोल वेसेल (OPV) लॉन्च किए, जिनके नाम शचि और श्रुति हैं. नेवी के लिए पी-21 प्रोजेक्ट के तहत 5 OPV बनाए जा रहे हैं. इनका काम देश की विशाल समुद्री सीमा की रक्षा करना है. समुद्री डकैती रोकने के लिए होने वाली गश्ती में इनका रोल अहम समझा जाता है.
 
इन युद्धपोतों में 76 mm का सुपर रैपिड गन माउंट सिस्टम लगा है. साथ में 30 mm की दो AK-630M गन हैं. इनसे मीडियम और शॉर्ट रेंज की रक्षा क्षमता मिलेगी. इन हथियारों को रिमोट कंट्रोल से चलाया जा सकता है. शिप का पूरा ऑपरेशन इंटेलिजेंट इंटिग्रेटेड प्लेटफार्म मैनेजमेंट सिस्टम से चलाया जाता है.

Tags