Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मनी लॉन्ड्रिंग केस में अलगाववादी नेता शब्बीर गिरफ्तार, टेरर फंडिंग मामले में भी होगी पूछताछ

मनी लॉन्ड्रिंग केस में अलगाववादी नेता शब्बीर गिरफ्तार, टेरर फंडिंग मामले में भी होगी पूछताछ

10 साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. शाह को बुधवार को दिल्ली लाया जा सकता है, यहां कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा.

Shabir Shah in hawala, Enforcement Directorate (ED), separatist leader, Terror Funding, Money Laundering Case, Jammu Kashmir, NIA, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 03:35:07 IST
श्रीनगर : 10 साल पुराने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने कड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू कश्मीर से अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को गिरफ्तार कर लिया है. शाह को बुधवार को दिल्ली लाया जा सकता है, यहां कोर्ट में उसे पेश किया जाएगा.
 
ईडी की मांग पर शब्बबीर शाह के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के केस में गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. इससे पहले ईडी ने शाह को कई समन जारी किए थे, लेकिन वह एक भी बार कोर्ट में पेश नहीं हुआ था. जिसके बाद फिर शाह के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया. बता दें कि यह वारंट पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली ने जारी किया है.
 
वहीं एनआईए भी टेरर फंडिंग मामले में शब्बीर शाह से पूछताछ कर सकती है. शाह को मंगलवार की देर रात श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया है. टेरर फंडिंग के मामले में एनआईए ने अभी तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले गिरफ्तार किए गए अलगाववादी नेताओं को सात दिन के रिमांड पर भेज दिया गया. गिरफ्तारी के बाद अलगाववादी नेताओं को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया था.
 
बता दें कि अगस्त 2006 में दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद असलम वानी नाम के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की थी. वानी पर हवाला कारोबार से जुड़े होने के आरोप थे. पूछताछ में यह बात सामने आई थी कि वानी ने शब्बीर शाह और उसके संबंधियों को 2.25 करोड़ रुपए दिए थे, जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग के केस में वानी और शाह दोनों के खिलाफ केस दर्ज करके वारंट जारी किया गया था. 
 

Tags