Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • जेटली मानहानि मामला: केजरीवाल को झटका, जेठमलानी ने छोड़ा केस

जेटली मानहानि मामला: केजरीवाल को झटका, जेठमलानी ने छोड़ा केस

दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए मानहानि केस में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, केजरीवाल की ओर से पेश होने वाले मशहूर वकील राम जेठमलानी ने अब उनका साथ छोड़ दिया है.

Ram Jethmalani, Arvind Kejriwal, Arun Jaitley, AAP leaders, defamation suit,  arvind kejriwal defamation case news, Jaitley Defamation Case, delhi high court news, arvind kejriwal arun jaitely news, Ram Jethmalani and Arvind Kejriwal, India news, Political news, Hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 06:35:08 IST
नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट में चल रहे वित्त मंत्री अरुण जेटली के डीडीसीए मानहानि केस में नया मोड़ आ गया है. दरअसल, केजरीवाल की ओर से पेश होने वाले मशहूर वकील राम जेठमलानी ने अब उनका साथ छोड़ दिया है.
 
अंग्रेजी वेबसाइट  TOI में छपी खबर केअनुसार राम जेठमलानी ने केजरीवाल को एक पत्र लिखकर मानहानि केस से हटने को कहा है. इसी के साथ ही उन्होंने  सीएम केजरीवाल से अपनी 2 करोड़ रुपए से ज्यादा कानूनी फीस की अदायगी करने के लिए कहा है.
 
 
दरअसल, मंगलवार (25 जुलाई) को सुनवाई के दौरान केजरीवाल ने हाई कोर्ट से कहा कि उन्होंने अपने वकील राम जेठमलानी से जेटली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को नहीं कहा था. इसके अलावा केजरीवाल ने यह भी कहा कि उन्होंने जेठमलानी को पत्र लिखकर यह बात कही कि वे अपने शब्द वापस ले लें.
 
केजरीवाल के इस बयान के बाद राम जेठमलानी ने यह कदम उठाया है. इसके अलावा जेठमलानी ने एक लेटर लिख कर सीएम केजरीवाल पर यह आरोप भी लगाया है कि वो अरुण जेटली के खिलाफ ‘धोखेबाज’ से भी ज्यादा आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते थे.
 
बता दें कि जेटली मानहानि केस में एक सुनवाई 17 मई, 2017 को हुई थी जिसमें केजरीवाल की तरफ से केस लड़ रहे जेठमलानी ने जिरह के दौरान अरुण जेटली के लिए CROOK (बदमाश) शब्द का इस्तेमाल किया था. जिस पर जेटली ने उनसे सवाल पूछा था कि क्या इतने भद्दे शब्द के इस्तेमाल के लिए उन्हें सीएम केजरीवाल ने अनुमति दी है.

Tags