Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • नीतीश को BJP का समर्थन, नई सरकार में शामिल होंगे भाजपा के मंत्री

नीतीश को BJP का समर्थन, नई सरकार में शामिल होंगे भाजपा के मंत्री

नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार में बना महागठबंधन 20 महीने में ही टूट गया और लालू ने नीतीश पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं उससे आगे की संभावना भी खत्म होती दिख रही है. वहीं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए समर्थन करेगी.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 26, 2017 16:00:33 IST
पटना: नीतीश कुमार के इस्तीफे से बिहार में बना महागठबंधन 20 महीने में ही टूट गया और लालू ने नीतीश पर जिस तरह के आरोप लगाए हैं उससे आगे की संभावना भी खत्म होती दिख रही है. वहीं बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि बीजेपी नीतीश कुमार को सरकार बनाने के लिए समर्थन करेगी. 
 
मोदी ने कहा कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में फैसला किया गया है हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनने वाली सरकार का समर्थन का ऐलान करते हैं. बीजेपी नीतीश कुमार को बिना शर्त के समर्थन देने को तैयार है. एनडीए बिहार में नीतीश कुमार को अपना नेता मानने को तैयार है.
 
 
इस ऐलान के बाद ही बीजेपी-जेडीयू के विधायक राज्यपाल से मिलने जा रहे हैं. नीतीश कुमार के घर बीजेपी विधायक जा रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी के समर्थन के बाद सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. नीतीश  सरकार में बीजेपी के नेता शामिल होंगे. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि आरजेडी के कई विधायक नीतीश कुमार के संपर्क में हैं. 
 
 
क्या कहा लालू यादव ने ?
लालू प्रसाद यादव ने नीतीश कुमार को हत्या के मामले में आरोपी बताया. उन्हें आर्म्स एक्ट मामले का आरोपी भी कह दिया. इस पूरे घटनाक्रम के बीच बिहार के सारे ही दलों ने साफ कर दिया है कि उनमें से कोई भी मध्यावधि चुनाव नहीं चाहता. बीजेपी, जेडीयू, आरजेड़ी, कांग्रेस कोई भी चुनाव में नहीं जाना चाहता.
 
लालू ने कहा कि नीतीश ने एमएलसी के चुनाव में चुनाव आयोग को जो शपथ दी है उसमें भी उन्होंने मुकदमे की जानकारी दी है. मैंने रात को भी नीतीश जी से बात की थी कि अगर कोई गलतफहमी है तो मिल के हम बात कर सकते हैं. मैंने नीतीश जी 40 मिनट तक बात की लेकिन तब उन्होंने कोई इस्तीफा नहीं मांगा था. उन्होंने यह कहा था कि प्रेस के माध्यम से आरोपों पर जवाब दे दीजिए.
 
 
क्या कहा नीतीश ने ?
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बाचतीत के दौरान कहा कि हमने तेजस्वी से कभी इस्तीफा नहीं मांगा, बल्कि हमने सिर्फ तेजस्वी और लालू यादव को आरोपों पर जवाब देने को कहा था. नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार पर हमारा रूख साफ है. इस पर मैं अनपा रूख नहीं बदल सकता. हमने अपने अंतर्रात्मा की आवाज पर इस्तीफा दिया है. हमें ऐसा लगता है कि हमारी सोच अलग है. इसलिए हम अब आगे नहीं रह सकते.

Tags