चेन्नई. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में आज रविवार 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सीएसके के होम ग्राउंड चेन्नई में होगा. आईपीएल 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है. राजस्थान रॉयल्स ने दो मैच खेले और उसे दोनों मैचों में करीबी हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान की टीम आज के मैच में चेन्नई के खिलाफ अपनी हार का सिलसिला तोड़ना चाहेगी.
वहीं आईपीएल 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक दमदार प्रदर्शन किया है. सीएसके ने अब तक तो मैच खेले हैं और दोनों मुकाबले जीतने में सफल रही. चेन्नई ने अपना पहला पहला 23 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेला जिसमें उनसे आरसीबी की टीम को 7 विकेट से परास्त किया.
https://youtu.be/5qSbk9bizwY
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना दूसरा मैच 26 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध खेला. इस मैच में सीएसके की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को उसी की मांद में रौंद दिया. इस तरह चेन्नई की टीम अभी तक आईपीएल में अजेय रही है.
इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में राजस्थान रॉयल्स ने अपना पहला मुकाबला 25 मार्च को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेला. इस मुकाबले को किंग्स इलेवन पंजाब ने राजस्थान रॉयल्स को 14 रनों से हराया.
29 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के भिड़ी. इस मैच में भी राजस्थान रॉयल्स की टीम सनराइजर्स की टीम से पार नहीं पा सकी. सनराइजर्स हैदराबाद ने इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हरया.
राजस्थान रॉयल्स की टीम- अजिंक्य रहाणे (कप्तान), कृष्णप्पा गौतम, संजू सैमसन, श्रेयस गोपाल, आर्यमान बिड़ला, एस. मिधुन, प्रशांत चोपड़ा, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल त्रिपाठी, बेन स्टोक्स, स्टीव स्मिथ, जोस बटलर, जोफरा आर्चर, ईश सोढ़ी, धवल कुलकर्णी, महिपाल लोमरोर, जयदेव उनादकट, वरुण एरॉन, ओशेन थॉमस, शशांक सिंह, लियाम लिविन्स्टोन, शुभम रजने, मनन वोहरा, एश्टन टर्नर, रियाण पराग.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, मिशेल सेंटनेर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
ड्रीम इलेवन- एमएस धोनी, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, शेन वॉटसन (कप्तान), ड्वैन ब्रावो, हरभजन सिंह, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन (उपकप्तान), बेन स्टोक्स, जयदेव उनाकट और जोफ्रा आर्चर