Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • UP: समाजपार्टी को बड़ा झटका, तीन MLC भुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और मधुकर जेटली ने छोड़ी पार्टी

UP: समाजपार्टी को बड़ा झटका, तीन MLC भुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और मधुकर जेटली ने छोड़ी पार्टी

यूपी में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है, पार्टी के तीन विधान परिषद के सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

MLC, Bukkal Nawab, Yashwant Singh, Madhukar Jaitley, Resigned, Resigned from Samajwadi Party, Samajwadi Prarty, praises PM Modi and CM Yogi Adityanath, Uttar Pradesh, Lucknow
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2017 06:56:59 IST
लखनऊ : यूपी में सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी समाजवादी पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है, पार्टी के तीन विधान परिषद के सदस्यों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे के बाद तीनों ने प्रधानमंत्री मोदी, बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है. जिसके साथ संभावनाएं जताई जा रही है कि तीनों बीजेपी में जा सकते हैं. इसके अलावा बीएसपी एमएलसी जयवीर सिंह ने भी इस्तीफा दे दिया है.
 
समाजवादी पार्टी के विधायक ने इस्तीफे के बाद पीएम मोदी और योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. बुक्कल नवाब ने कहा कि पिछले एक साल से मुझे बहुत घुटन महसूस हो रही थी. सपा लिखते वक्त यह सही नहीं लगता है. समाजवादी पार्टी अब ‘समाजवादी अखाड़ा’ बन गई है. 
 
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह लखनऊ पहुंचे हैं. अमित शाह ने लखनऊ आते ही सपा को बड़ा झटका दिया है. यह शाह का मास्टर स्ट्रोक माना जा रहा है. इस घटनाक्रम को कुछ मंत्रियो को एमएलसी बनाने का रास्ता माना जा रहा है. रिक्त सीट पर बीजेपी नेता उपचुनाव लड़ सकते हैं. 
 
 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री मोहसिन रजा और स्वतंत्र देव सिंह को अपने पद पर बने रहने के लिए सितम्बर से पहले दोनों सदनों में से एक सदन का सदस्य बनना जरुरी है. डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा को पहले विधानपरिषद का नेता मनोनीत किया जा चुका है. ऐसे में उनका एमएलसी बनना लगभग तय माना जा रहा है.

Tags