Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • आतंकी फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, गिलानी के सहयोगी के घर पर NIA का छापा

आतंकी फंडिंग मामले में बड़ी कार्रवाई, गिलानी के सहयोगी के घर पर NIA का छापा

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के फडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है. एनआईए की टीम ने आज फिर जम्मू में छापेमारी की है

NIA, National Investigation Agency,  Jammu and Kashmir, terror funding case, Hurriyat, Pakistan, separatist leader, terror, Hindi news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2017 11:25:37 IST
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के फंडिंग मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई जारी है. एनआईए की टीम ने आज फिर जम्मू में छापेमारी की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अलगाववादी नेता सैयद शाह गिलानी के सहयोगी के ठिकानों पर एनआईए की टीम छापेमारी की है.
 
इसके साथ ही एनआईए की टीम ने देवेंद्र सिंह बहल के जम्मू स्थित आवास पर जाकर उनसे पूछताछ की. बता दें कि पिछले कई दिनों से आतंकी फंडिंग के मामले में एनआईए कई जगह छापेमारी कर चुका है. इससे पहले एनआईए ने 24 जुलाई को कट्टरपंथी सईद अली शाह गिलानी के दामाद अल्ताफ अहमद फंतोश, पूर्व आंतकी कमांडर फारुक अहमद डार उर्फ बिट्टा कराटे और अलगाववादी नेता नईम अहमद खान समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
 
 
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने आतंकी फंडिंग केस में 30 मई 2017 को अलगाववादी नेताओं के साथ-साथ हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के खिलाफ केस दर्ज किया था. एनआईए इस केस में कुछ अलगाववादी नेताओं से पूछताछ भी की थी.
  
इसी साल मई में एक चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में नईम अहमद खान जोकि कट्टरपंधी हुर्रियत के प्रांतीय प्रधान के अलावा आतंकी कमांडर बिट्टा कराटे ने दावा किया था कि कश्मीर में आतंकी हिंसा व अलगाववादी गतिविधियों के लिए पाकिस्तान से हवाला के जरिए पैसा आता है.

Tags