Inkhabar
  • होम
  • गुरु मंत्र
  • गुरु मंत्र : शुक्र की इस खास चाल से मिलेगा पैसा, गाड़ी और शौहरत

गुरु मंत्र : शुक्र की इस खास चाल से मिलेगा पैसा, गाड़ी और शौहरत

शरीर की तंदरुस्ती का राज आपकी जन्मकुंडली में छिपा है. आपकी तंदरुस्ती के लिए शुक्र ग्रह प्रमुख कारक होता है. अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह अच्छे घर में है तो आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा.

Gurumantra, astro scientist, GD Vashist, shukra planet, shukra planet in Horoscope, Horoscope, religious news, spiritual news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2017 03:38:23 IST
नई दिल्ली : शरीर की तंदरुस्ती का राज आपकी जन्मकुंडली में छिपा है. आपकी तंदरुस्ती के लिए शुक्र ग्रह प्रमुख कारक होता है. अगर आपकी कुंडली में शुक्र ग्रह अच्छे घर में है तो आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रहेगा.
 
एक मात्र शुक्र ग्रह ही ऐसा है जो पूरी जिंदगी इंसान के काम आता है. अगर इंसान वक्त से पहले बूढ़ा हो जाए तो वह कुछ नहीं कर सकता. अगर हड्डियों में जान नहीं है तो भी कुछ नहीं कर सकता. अगर इंसान नई-नई बातें सोचकर उनके लिए प्रयास ना करे और बिल्कुल शिथिल होकर बैठ जाए तब भी वह कुछ नहीं कर सकता. 
 
सही मायने में शुक्र ही सबकुछ है. शुक्र हमारे खून का यानी मंगल का ही एक अंश है और जिंदगी के अंदर सबसे ज्यादा ऊर्जा देने वाला भी शुक्र ही है. शुक्र ग्रह ही ऐसा है जो सबसे ज्यादा समय तक आपकी जन्मकुंडली में रहता है.
 
कुंडली में शुक्र ग्रह के होने से आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है बताएंगे एस्ट्रो साइंटिस्ट जीडी वशिष्ठ इंडिया न्यूज के खास प्रोग्राम गुरु मंत्र में.
 

Tags