Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Breaking : नीतीश सरकार मामले में पटना HC के फैसले के खिलाफ SC जाएंगे RJD विधायक सरोज यादव

Breaking : नीतीश सरकार मामले में पटना HC के फैसले के खिलाफ SC जाएंगे RJD विधायक सरोज यादव

नीतीश कुमार के द्वारा बीजेपी के साथ बनाई सरकार के खिलाफ याचिका पर पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरजेडी विधायक सरोज यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है.

Supreme Court, Patna High Court, Hearing on RJD plea, Hearing , RJD Plea, RJD, JDU, BJP, Nitish Kumar, Lalu Yadav, Bihar Government, State News, Patna
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2017 06:54:14 IST
पटना : नीतीश कुमार के द्वारा बीजेपी के साथ बनाई सरकार के खिलाफ याचिका पर पटना हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ आरजेडी विधायक सरोज यादव ने सुप्रीम कोर्ट में जाने का फैसला किया है. सरोज यादव ने इंडिया न्यूज से Exclusive बातचीत में कहा कि वो हाई कोर्ट के फैसले से खुश नहीं है, वो इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.
 
इससे पहले पटना हाईकोर्ट में आज नीतीश कुमार की अगुवाई वाली सरकार के गठन को लेकर आरजेडी विधायक की जनहित याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि फ्लोर टेस्ट हो चुका है अब कोई मौका नही है. कोर्ट ने याचिककर्ता को कहा कि आप अपनी याचिका को वापस ले, अन्यथा हम आदेश जारी करेंगे.
 
याचिकाकर्ता ने राज्यपाल के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सबसे ज्यादा विधायक आरजेडी के होने के कारण पहले आरजेडी को सरकार बनाने का न्योता दिया जाना चाहिए था, लेकिन नियमों को दरकार कर नीतीश कुमार को आमंत्रित कर लिया गया. 
 
 
RJD विधायक सरोज यादव और जितेंद्र कुमार समाजवादी पार्टी की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि जब फ्लोर टेस्ट हो चुका और आप ये साबित नही कर सके कि आपके पास बहुमत है तो क्या बचा. पटना हाईकोर्ट में मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने मामले की सुनवाई की.

Tags