Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जीप ने भारत में लॉन्च की पॉवरफुल SUV, कीमत है सिर्फ..

जीप ने भारत में लॉन्च की पॉवरफुल SUV, कीमत है सिर्फ..

जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास लॉन्च हो गई है,इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा.

Jeep Compass, Jeep Compass SUV, Jeep compass price in India, Jeep compass India launch, Jeep Compass price, Jeep compass launch, Jeep SUV, Jeep, Auto news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2017 08:49:24 IST
नई दिल्ली  : जीप की पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास लॉन्च हो गई है, इसकी शुरूआती कीमत 14.95 लाख रूपए है जो 20.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) तक जाती है. इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी और फॉक्सवेगन टिग्वॉन से होगा.
SUV कंपास वेरिएंट और कीमत:

पेट्रोल

1- स्पोर्ट: 14.95 लाख रूपए
2- लिमिटेड एटी: 18.70 लाख रूपए
3- लिमिटेड एटी (ओ): 19.40 लाख रूपए
 
डीजल
1- स्पोर्ट : 15.45 लाख रूपए
2- लॉन्गिट्यूड :16.45 लाख रूपए
3- लॉन्गिट्यूड (ओ) : 17.25 लाख रूपए
4- लिमिटेड : 18.05
5- लिमिटेड (ओ) : 18.75 लाख रूपए
6- लिमिटेड 4×4 : 19.95 लाख रूपए
7- लिमिटेड 4×4 (ओ) : 20.65 लाख रूपए

Jeep Compass

कंपास एसयूवी पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों में उपलब्ध है, पेट्रोल वर्जन में 1.4 लीटर टर्बाे मल्टीएयर2 इंजन लगा है, जो 162 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क देता है. इस में 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प रखा गया है. डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का मल्टीजेट इंजन लगा है, जो 173 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क देता है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जुड़ा है. ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प केवल डीज़ल वेरिएंट में रखा गया है. पेट्रोल वेरिएंट के माइलेज का दावा 17.1 किमी प्रति लीटर और डीज़ल वेरिएंट के माइलेज का दावा 16.3 किमी प्रति लीटर है.

Jeep Compass SUV launched in India

कंपास एसयूवी की फीचर लिस्ट के बारे में बात करें तो इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट करने वाला 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 6-स्पीकर्स वाला साउंड सिस्टम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा शामिल किया गया है.

Jeep Compass SUV

सुरक्षा के लिए इस में छह एयरबैग, ऑल-स्पीड ट्रेक्शन कंट्रोल सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं. कंपास एसयूवी कुल चार कलर हाइड्रो ब्लू, एग्जॉटिका रेड, ब्रिलियंट ब्लैक, वोकल व्हाइट और मिनिमल ग्रे में उपलब्ध है.

Sourceकार देखो डॉट कॉम

Tags