Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Video: जब मनोज तिवारी और शाहरुख ने खुलेआम अनुष्का के लिए गाया ‘लगावेलू लिपिस्टिक…’

Video: जब मनोज तिवारी और शाहरुख ने खुलेआम अनुष्का के लिए गाया ‘लगावेलू लिपिस्टिक…’

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां दोनों की फिल्म जब हैरी मेट सेजन जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों शाहरुख और अनुष्का अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं.

Manoj Tiwari, Shahrukh Khan, Anushka Sharma, Jab Harry Met Sejal, Varanasi, Banaras, tu lagawe lu jab lipstick, tu lagawe lu jab lipstick song, bhojpuri song, entertainment news, bollywood news, entertainment news in hindi, hindi News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 06:11:46 IST
मुंबई: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहे हैं. जी हां दोनों की फिल्म जब हैरी मेट सेजन जल्द ही रिलीज होने वाली है. इन दिनों शाहरुख और अनुष्का अपनी फिल्म के प्रमोशन में लगे हुए हैं. 
 
इस बीच शाहरुख और अनुष्का अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए बनारस पहुंचे. बनारस नगरी में उस वक्त माहौल और भी रोमांटिक हो गया जब शाहरुख और अनुष्का का स्वागत बीजेपी सांसद और मशहूर भोजपुरी गायक मनोज तिवारी ने कुछ अलग अंदाज में किया.
 
 
दरअसल, इस दौरान मनोज तिवारी ने शाहरुख खान को मशहूर भोजपुरी सॉन्ग  ‘लगावेलू लिपिस्टिक.. हिले ला आरा डिस्टिक’ सिखाया. इतना ही नहीं मनोज तिवारी और शाहरुख खान ने मिलकर अनुष्का शर्मा कि लिए  ‘लगावेलू लिपिस्टिक गाया भी.
 

इस दौरान यहां बहुत शाहरुख और अनुष्का को देखने के लिए वहां पहुंचे बहुत सो लोग भी मौजूद थे. बता दें कि डायरेक्टर इम्तियाज अली की फिल्म जब हैरी मैट सेजल 4 अगस्त को रिलीज हो रही है.

Tags