Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • स्कोडा कारॉक SUV का प्रोडक्शन शुरू, अक्टूबर महीने से स्टार्ट होगी बिक्री

स्कोडा कारॉक SUV का प्रोडक्शन शुरू, अक्टूबर महीने से स्टार्ट होगी बिक्री

स्कोडा ने कारॉक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसे कंपनी के चेक रिपब्लिक स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है. कारॉक को सबसे पहले यूरोप में उतारा जाएगा, यहां इसकी बिक्री अक्टूबर महीने में शुरू होगी.भारतीय बाजार में इसे अगले साल उतारा जा सकता है.

Skoda Karoq SUV, Skoda Karoq, Karoq SUV, Production of Karoq SUV, czech republic, Europe, India, October, Auto News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2017 06:48:05 IST
 
नई दिल्ली : स्कोडा ने कारॉक एसयूवी का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है, इसे कंपनी के चेक रिपब्लिक स्थित प्लांट में तैयार किया जा रहा है. कारॉक को सबसे पहले यूरोप में उतारा जाएगा, यहां इसकी बिक्री अक्टूबर महीने में शुरू होगी.भारतीय बाजार में इसे अगले साल उतारा जा सकता है, कारॉक यहां स्कोडा येती की जगह लेगी. इसका मुकाबला हुंडई ट्यूसॉन, होंडा सीआर-वी, फॉक्सवेगन टिग्वॉन और जीप कंपास से होगा.
Inkhabar
 
अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्कोडा कारॉक दो पेट्रोल और तीन डीज़ल इंजन में आएगी.पेट्रोल वर्जन में 1.0 लीटर और 1.5 लीटर टीएसआई का इंजन मिलेगा, जबकि डीज़ल वर्जन में पहला 1.6 लीटर का इंजन होगा, जबकि दूसरा 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दो पावर ट्यूनिंग के साथ आएगा. अंतरराष्ट्रीय मॉडल में 85 पीएस से लेकर 190 पीएस के बीच पावर मिलेगी. हाइलाइटर के तौर पर इस में फुल एलईडी हैडलैंप्स और प्रोग्रामेबल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा. पीछे वाली सीटों को फोल्ड करके बूट स्पेस को 1630 लीटर तक बढ़ाया जा सकेगा.
 
Inkhabar
 
भारत आने वाली कारॉक एसयूवी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिल सकता है. पेट्रोल वेरिएंट में ऑडी ए3 और क्यू3 वाला 1.4 लीटर का टीएसआई इंजन आ सकता है. डीज़ल वेरिएंट में ऑक्टाविया और सुपर्ब वाला 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन दिया जा सकता है. दोनों इंजन 7-स्पीड डीएसजी (ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक) गियरबॉक्स से जुड़े होंगे.इस में पांच ड्राइव मोड नॉर्मल, स्पोर्ट, ईको, इंडिविजुअल और स्नो के अलावा ऑफ-रोड मोड भी आएगा.
 
Inkhabar
 
(सोर्स- कार देखो)
 

Tags