Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Election Commission Notice to Yogi Adityanath: भारतीय सेना को मोदी की सेना कहने पर चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भेजा नोटिस, 5 अप्रैल तक मांगा जवाब

Election Commission Notice to Yogi Adityanath: भारतीय सेना को मोदी की सेना कहने पर चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ को भेजा नोटिस, 5 अप्रैल तक मांगा जवाब

Election Commission Notice to Yogi Adityanath: भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहने पर चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया है. उन्हें 5 अप्रैल शाम 5 बजे तक जवाब दाखिल करना है. 30 मार्च को गाजियाबाद में एक चुनावी सभा में उन्होंने यह बयान दिया था.

lok sabha 2019 elections
inkhbar News
  • Last Updated: April 3, 2019 22:42:37 IST

नई दिल्ली. भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहने पर चुनाव आयोग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को नोटिस जारी किया. सीएम को 5 अप्रैल शाम 5 बजे तक इस पर जवाब देने को कहा गया है. 30 मार्च को एक चुनावी सभा में योगी आदित्यनाथ ने भारतीय सेना को मोदी जी की सेना कहा था. इसके बाद उनके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत की गई थी.

शिकायत में कहा गया कि यह आचार संहिता का उल्लंघन है. इस पर सख्त रुख अपनाते हुए चुनाव आयोग ने योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है. आयोग ने इस मामले में जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी थी. योगी आदित्यनाथ को यह नोटिस चुनाव आयोग ने आचार संहिता के मद्देनजर नहीं किया. बल्कि उस आदेश के तहत किया है, जिसमें चुनाव प्रचार के दौरान जवानों की तस्वीर या सेना की बात कहने से बचने को कहा गया था.

रविवार को गाजियाबाद में एक रैली के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने बयान में कहा था कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते हैं और मोदीजी की सेना उन्हें गोला या गोली देती है. यह फर्क है. कांग्रेस के नेता मसूद अजहर जैसे आतंकियों के लिए जी का उपयोग करते हैं. लेकिन पीएम मोदी की अगुआई वाली बीजेपी सरकार आतंकियों पर हमला कर उनकी कमर तोड़ देती है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने कहा कि यूपी के सीएम का यह बयान सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. 

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मुकेश चौहान ने कहा कि यूपी के सीएम का यह बयान सीधे-सीधे आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को योगी आदित्यनाथ के खिलाफ कठोर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी को अब हार के डर से सेना का सहारा लेना पड़ रहा है. उनके पास अपनी उपलब्धि बताने के लिए कुछ नहीं है. लिहाजा सीएम को सेना का सहारा लेकर चुनाव प्रचार करना पड़ रहा है. चौहान ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने 5 वर्षों में कोई काम नहीं किया और सेना की उपलब्धि बताकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं.

PM Narendra Modi Biopic: लोकसभा चुनाव से पहले 5 अप्रैल को ही रिलीज होगी फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव आयोग ने दी हरी झंडी

BJP Namo TV Election Commission: विवादों में घिरा बीजेपी का नया नमो टीवी, चुनाव आयोग ने प्रसारण मंत्रालय से मांगी रिपोर्ट

Tags