Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केंद्र सरकार से जानलेवा ‘ब्लू व्हेल’ गेम को बैन करने की मांग करेंगे महाराष्ट्र सीएम

केंद्र सरकार से जानलेवा ‘ब्लू व्हेल’ गेम को बैन करने की मांग करेंगे महाराष्ट्र सीएम

महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से भारत में इस खेल पर बैन की मांग करने का फैसला किया है.

CM Fadnavis, Maharastra government, Center Govt, Ban Blue Whale Game, Blue whale Suicide game, Blue Whale Game, Internet game, Mumbai Police, India News, Mumbai
inkhbar News
  • Last Updated: August 2, 2017 02:22:15 IST
मुंबई : विदेशों में आत्महत्या के लिए उकसाने वाला ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ सैकड़ों लोगों-बच्चों को अपना शिकार बना चुका है. अब इसने भारत में भी पैर फैलाने शुरु कर दिए हैं. इस गेम के शिकार होने के पहला मामला मुंबई में सामने आया है. जहां एक 11 साल के लड़के ने 7वीं मंजिल से कूंदकर आत्म हत्या कर ली. इस घटना के बाद महाराष्ट्र सरकार चौकन्नी हो गई है. अब महाराष्ट्र सरकार ने केंद्र से भारत में इस खेल पर बैन की मांग करने का फैसला किया है.
 
बता दें कि इससे पहले 30 जुलाई को मुंबई में एक बच्चे ने 7 मंजिला इमारत से कूदकर जान दे दी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ता था. शनिवार शाम पांच बजे अंधेरी के शेर-ए-पंजाब क्षेत्र में एम्पायर हाइट्स सोसाइटी की 7 मंजिल से कूद गया. छात्र की आत्महत्या के पीछे ‘ब्लू व्हेल’ गेम को मुख्य कारण बताया जा रहा है. 
 
 
मुंबई पुलिस के डीसीपी के नवीन चंद्र रेडी ने कहा कि हम इस मामले की हर एंगल से जांच कर रहे हैं, हमने मोबाइल को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है. मनजीत के दोस्त और परिवार से पूछताछ चल रही है, साथ ही मनजीत के फेसबुक और दोस्तों की जानकारी ली जा रही है. उन्होंने कहा कि हम सभी माता-पिता से कहना चाहते हैं कि ये एक खतरनाक गेम, इस गेम से अपने बच्चों को दूर रखें.
  

Tags