बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म दबंग 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान खान ने दबंग 3 के सेट से फोटो शेयर की है. जिसे उन्होंने खुद ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया है. इस फोटो में वह ब्लैक सेंडो और जींस में नजर आ रहे हैं. बता दें दबंग 3 से पहले सलमान खान दबंग टूर पर भी थे. उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस भी पहुंची थीं.
दबंग 3 से सोनाक्षी सिन्हा यानी रज्जो का बुधवार को फर्स्ट लुक सामने आया. जिसमें वह वही पुराने अंदाज में नजर आईं. सोनाक्षी सिन्हा के बाद सलमान खान ने दबंग 3 से अपना चुलबुल पांडे के किरदार वाली फोटो शेयर की. फोटो में वह नॉर्मल लुक में नजर आ रहे हैं. उनके साथ फिल्म टीम के और साथी भी दिखाए दे रहे हैं. कुछ ही मिनटों में सलमान खान के इस लुक को लाखों यूजर ने लाइक किया.
https://www.instagram.com/p/Bv1fY_plUXH/?utm_source=ig_share_sheet&igshid=1jmasibliqf2n&fbclid=IwAR3sbxzdZA2-Sv8xULZv539oZ6swAh__M7FiViLw0jnGgAwNCx1UTR94WgY
दबंग 3 फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं और प्रोड्यूसर अरबाज खान हैं. फिल्म में एक बार फिर सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा पति पत्नी के किरदार में नजर आ रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म दबंग 3 शूटिंग मध्य प्रदेश के महेश्रर में शुरू की गई है. ये प्रोजेक्ट सलमान खान और प्रभुदेवा दोनों के लिए बेहद खास है. फिल्म में दोनों करीब 10 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं.
प्रभुदेव और सलमान खान ने फिल्म वॉन्टेड में साथ में काम किया था. यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. प्रभुदेव का नाम जुड़ने से इस फिल्म के लिए फैंस की बेकरारी और बढ़ गई है. खबरें हैं कि दबंग 3 दिसबंर तक रिलीज की जाएगी. खैर अभी तक औपचारिक ऐलान नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के बाद हंगामा भी खड़ा हो चुका है. महेश्वर में चल रही दबंग 3 की शूटिंग से जुड़ी एक फोटो वीडियो वायरल हो रही थी जिसमें शिवलिंग को तखत से ढका गया था. इस फोटो के बाद बीजेपी समेत कई दल हमलावर हो गए और इस बारे में सलमान खान को सफाई तक देनी पड़ी.