Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • जीप कंपास, टाटा हैक्सा और महिन्द्रा एक्सयूवी500 दे रही हैं एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर

जीप कंपास, टाटा हैक्सा और महिन्द्रा एक्सयूवी500 दे रही हैं एक-दूसरे को जबरदस्त टक्कर

जीप ने पिछले साल अगस्त महीने में रैंग्लर अनलिमिटेड, ग्रैंड चेरोकी और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी के साथ भारतीय कार बाजार में कदम रखा था, कीमत के मोर्चे पर ये तीनों ही कारें आम आदमी के बजट से बाहर थी. अब कंपनी ने यहां अपनी पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास को लॉन्च किया है

Jeep Compass, Tata Hexa, Mahindra XUV500, Ragler Unlimited, Grand Cherokee and Grand Cherokee SRT, Car Dekho, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2017 07:16:08 IST
नई दिल्ली : जीप ने पिछले साल अगस्त महीने में रैंग्लर अनलिमिटेड, ग्रैंड चेरोकी और ग्रैंड चेरोकी एसआरटी के साथ भारतीय कार बाजार में कदम रखा था, कीमत के मोर्चे पर ये तीनों ही कारें आम आदमी के बजट से बाहर थी. अब कंपनी ने यहां अपनी पहली मेड-इन-इंडिया एसयूवी कंपास को लॉन्च किया है, इसकी कीमत 14.95 लाख रूपए से 20.65 लाख रूपए (एक्स-शोरूम,दिल्ली) के बीच है. भारतीय कार रेंज में यह कंपनी की अब तक की सबसे किफायती पेशकश है.
 
कीमत के मोर्चे पर जीप कंपास की टक्कर टाटा हैक्सा और महिन्द्रा एक्सयूवी500 से होगी. यहां हमने जीप कंपास डीज़ल के हर वेरिएंट की तुलना मुकाबले में मौजूद कारों के वेरिएंट से की है, तो क्या रहे इस तुलना के नतीजे जानने के लिए बढ़ते हैं आगे…
 
सबसे पहले नज़र डालते हैं इंजन पर
 
Inkhabar
 
Inkhabar
 
कीमत के मोर्चे पर जीप कंपास का एंट्री लेवल डीज़ल वेरिएंट स्पोर्ट, महिन्द्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू8 और टाटा हैक्सा एक्सटी 4×2 से थोड़ा महंगा है. इन तीनों वेरिएंट में कई अच्छे और काम के फीचर दिए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…
 
Inkhabar
 
ये तो थी रेग्यूलर फीचर की जानकारी, अब बात करते हैं उन फीचर की जो एक-दूसरे को मुकाबले में बेहतर बनाते हैं. महिन्द्रा में पुश बटन स्टार्ट-स्टॉप, वॉइस मैसेजिंग सिस्टम के साथ एसएमएस रीडआउट फंक्शन, माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी, लाइट सेंसिंग हैडलैंप्स और फ्रंट व सेकंड रो में चार्जिंग पॉइंट दिया गया है.
 
हैक्सा में एसडी कार्ड वीडियो और इमेज़ प्लेबेक, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स और ओआरवीएम डेमीस्टर दिया गया है.
 
जीप कंपास भी फीचर के मामले में पीछे नहीं है, इस में वे फीचर दिए गए हैं जो दूसरी एसयूवी में नहीं मिलेंगे. कंपास में अगले पैसेंजर के लिए स्लाइडिंग आर्मरेस्ट, आइएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, ड्यूल-स्टेज पैसेंजर एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिया गया है.
 
Inkhabar
 
अब बारी है जीप कंपास के लॉन्गिट्यूड वेरिएंट की, कीमत के मोर्चे पर इसका मुकाबला महिन्द्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू10 और टाटा हैक्सा के टॉप वेरिएंट एक्सटी 4×4 से है, आइए डालते हैं इन पर एक नज़र…
 
जीप कंपास लॉन्गिट्यूड (16.45 लाख रूपए)
 
अतिरिक्त फीचर :
 
17 इंच अलॉय व्हील
रियर फॉग लैंप्स
फ्रंट कॉर्नरिंग फॉग लैंप्स
6-स्पीकर्स
की-लैस गो
रिवर्स पार्किंग सेंसर
इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल और फोल्डेबल बाहरी शीशे
पुश बटन स्टार्ट
 
महिन्द्रा एक्सयूवी500 डब्ल्यू10 (16.06 लाख रूपए)
 
अतिरिक्त फीचर :
 
इलेक्ट्रॉनिक सनरूफ के साथ एंटी-पिंच
इंफोटेंमेंट सिस्टम के साथ एप कनेक्टिविटी
ब्रेक एनर्जी रीजनरेशन
6 तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
इल्लुमिनेटेड स्कफ प्लेट
रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ डायनामिक असिस्ट
बोनट के साथ हाइड्रॉलिक असिस्ट
 
इतनी कीमत में आप एक्सयूवी500 का डब्ल्यू8 एटी वेरिएंट भी चुन सकते हैं, हालांकि 16.22 लाख रूपए देने के बाद भी आपको ऊपर दिए गए फीचर नहीं मिलेंगे. राइडिंग को कंफर्टेबल बनाने के लिए इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है.
 
टाटा हैक्सा एक्सटी 4×4 (16.24 लाख रूपए)
 
अतिरिक्त फीचर :
 
ऑल-व्हील-ड्राइव
टॉर्क ऑन डिमांड
ऑटोमैटिक ड्राइव मोड डिस्प्ले
 
Inkhabar
 
एक्सयूवी500 की तरह इस कीमत में आप हैक्सा का ऑटोमैटिक वेरिएंट भी ले सकते हैं, हैक्सा एक्सटीए की कीमत 16.13 लाख रूपए है, लेकिन इस में ऑल-व्हील-ड्राइव और टॉर्क ऑन डिमांड टेक्नोलॉजी का अभाव है. इस में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, स्पोर्ट मोड के साथ दिया गया है.
 
अब बारी है जीप कंपास के लॉन्गिट्यूड (ओ) वेरिएंट की, इसकी कीमत 17.25 लाख रूपए है. इसके मुकाबले में केवल महिन्द्रा एक्सयूवी500 का डब्ल्यू10 एडब्ल्यूडी एमटी वेरिएंट आता है, इसकी कीमत 17.11 लाख रूपए है.
 
एक्सयूवी500 डब्ल्यू10 एडब्ल्यूडी एमटी में ऑल-व्हील-ड्राइव का विकल्प शामिल किया गया है, जबकि बाकी फीचर डब्ल्यू10 वेरिएंट वाले ही हैं. जीप कंपास की बात करें तो लॉन्गिट्यूड (ओ) में कुछ अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है…
 
रूफ रेल्स
बाय-फंक्शन प्रोजेक्टर हैलोजन हैडलैंप्स
रियर पार्सल शेल्फ
7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम
ड्यूल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल
एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी
एक्टीवेटेड कार्बन एयर फिल्टर
सिग्नेचर एलईडी पोजिशन लैंप्स
 
महिन्द्रा एक्सयूवी500 रेंज में डब्ल्यू10 एडब्ल्यूडी एटी टॉप वेरिएंट है, इसकी कीमत 18.09 लाख रूपए है जो कि जीप कंपास के लिमिटेड वेरिएंट (18.05 लाख रूपए) से थोड़ी महंगी है. ज्यादा कीमत होने के बाद भी महिन्द्रा में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स नहीं मिलेगा.
 
Inkhabar
 
कंपास रेंज में लिमिटेड टॉप वेरिएंट है, इसके मुकाबले में कोई भी वेरिएंट नहीं है. इस में लॉन्गिट्यूड (ओ) वाले सभी फीचर दिए गए हैं, इसके अलावा कुछ अतिरिक्त फीचर भी शामिल किए गए हैं, जिन में एलईडी टेललैंप्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा, डोर स्कफ प्लेट्स और लैदर वाला स्टीयरिंग व्हील शामिल है.
 
(सोर्स- कार देखो)
 

Tags