Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • इतिहास में पहली बार राज्यसभा में BJP ने कांग्रेस को पछाड़ा, बनी नंबर वन

इतिहास में पहली बार राज्यसभा में BJP ने कांग्रेस को पछाड़ा, बनी नंबर वन

बीजेपी ने एक बार फिर इतिहास बना दिया है. बीजेपी लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उसने कांग्रेस को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. मध्य प्रदेश के संपतिया उइके के सदस्य बनने के साथ ही बीजेपी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.

bjp, Congress, rajya sabha, lok sabha, jdu, Sampatiya Uikey, Anil Dave, Amit Shah, Smriti Irani, Ahmed Patel, Largest party, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 04:41:04 IST
नई दिल्ली : बीजेपी ने एक बार फिर इतिहास बना दिया है. बीजेपी लोकसभा के बाद अब राज्यसभा में भी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. उसने कांग्रेस को पछाड़ते हुए यह स्थान हासिल किया है. मध्य प्रदेश के संपतिया उइके के सदस्य बनने के साथ ही बीजेपी राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.
 
पिछले 65 सालों से कांग्रेस ही राज्यसभा में सबसे बड़ी पार्टी थी, लेकिन अब बीजेपी ने यह मुकाम हासिल कर लिया है. राज्यसभा में बीजेपी के 58 सदस्य हैं तो वहीं कांग्रेस के 57 सदस्य हैं, राज्यसभा में कुल 245 सीटें हैं. हालांकि बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए अभी भी राज्यसभा में बहुमत के आंकड़ों से दूर है.
 
संपातिया उइके का निर्विरोध चुनाव हुआ और उन्हें केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के स्थान पर राज्यसभा भेजा गया है. इसी साल मई में दवे का निधन हो गया था, जिसके बाद से ही उनकी जगह खाली थी.
 
वहीं अभी पश्चिम बंगाल की 6 और गुजरात की 3 राज्यसभा सीटों के लिए इस मंगलवार को चुनाव होने वाले हैं. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुजरात से राज्यसभा के चुनाव के लिए पर्चा भरा है. वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल भी गुजरात से चुनाव लड़ रहे हैं, जिनको रोकने के लिए बीजेपी गुजरात में तीसरी सीट से भी उम्मीदवार खड़ा कर सकती है.
 
पश्चिम बंगाल की 6 सीटों में से बीजेपी 1 ही जीतती हुई दिखाई दे रही है. वहीं तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी 5 सदस्यों को राज्यसभा भेजने की तैयारी में हैं. नीतीश कुमार (जेडीयू) से हाथ मिलाने के बाद बीजेपी को राज्यसभा में खासा फायदा हुआ है. जेडीयू के पास राज्यसभा में 10 सांसद हैं. 
 

Tags