Inkhabar
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • श्रावण में 8 शनिवार तक काले तिल के साथ करें ये काम, शनि के बुरे प्रभाव से मिलेगी मुक्ति

श्रावण में 8 शनिवार तक काले तिल के साथ करें ये काम, शनि के बुरे प्रभाव से मिलेगी मुक्ति

श्रावण में शनिदेव को खुश करने के लिए दोनों समय के भोजन में काली मिर्च और काला नमक का प्रयोग जरुर करें. बंदरों को भुने चने जरुर खिलाएं और साथ ही मिठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खाना दें. अगर शनिदेव की अशुभ दशा चल रही है तो आप पूरी तरह से मांस और मदिरा का सेवन न करें

Shani, Shani Ke upay, Simple Tips, effects of Saturn, Shani Deva, Jai madaan, Family Guru with Jai Madaan, Family guru, family guru tips, PM Modi, PM Modi Lucky, Forehead, Luck Shine, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 4, 2017 15:14:22 IST
नई दिल्ली: श्रावण में शनिदेव को खुश करने के लिए दोनों समय के भोजन में काली मिर्च और काला नमक का प्रयोग जरुर करें. बंदरों को भुने चने जरुर खिलाएं और साथ ही मिठी रोटी पर तेल लगाकर काले कुत्ते को खाना दें. अगर शनिदेव की अशुभ दशा चल रही है तो आप पूरी तरह से मांस और मदिरा का सेवन न करें. पूजा करते समय महामृत्युंजय मंत्र और ऊॅं नम: शिवाय का जाप करें. शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिल जाती है.
 
घर के किसी अंधेर भाग में या हिस्से में लोहे की कटोरी में सरसों का तेल भरकर तांबे का सिक्का डालकर रखें. शुक्रवार की रात 800 ग्राम काले तिल को पानी में भिगोकर रखें और शनिवार की सुबह तिल को पीसकर गुड में मिलाएं. तिल और गुड़ के 8 लड्डू काले घोड़े को खिलाएं. आठ शनिवार तक यही काम करें. फल जरुर मिलेगा.
 
शनि एक अच्‍छा ग्रह है, यदि इसके स्वभाव के अनुरूप कार्य होगा तो शनि के दुष्प्रभाव का किंचित मात्र भी असर नहीं होगा. रवि और गुरु द्वारा शनि पराजित होता है. यह तुला, मकर तथा कुंभ राशि में स्त्री स्थान में, स्वग्रह में, शनिवार को अपनी दशा में, राशि के अंत भाग में, युद्ध के समय, कृष्ण पक्ष में तथा वक्री हो, इस समय, किसी भी स्थान पर हो बलवान होता है.
 
क्या आपका बिजनेस नहीं बढ़ रहा है, कर्जे से परेशान हैं ?
ऊॅं श्री हीं श्री कमले कमलालये प्रसीद श्री हीं श्री ऊॅं महालक्ष्मयै नम: इस मंत्र को कमलगट्टे की माला से रोज जाप करें. आपके लिए महालक्ष्मी कोई न कोई कर्ज से मुक्ति पाने का रास्ता खोल देंगी. 
 
एक लाल कपड़ा लें, उसमें लाल चन्दन, लाल गुलाब, कुमकुम और एक या दो रुपए के 58 सिक्के बांध लें. इसके आप कैश बॉक्स में बांध लें. इसके रखने के बाद कुछ ही दिनों में आपके कर्जे से मुक्ति मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. 
 
वैवाहिक जीवन सही नहीं चल रहा है ?
हर रोज तुलसी के पौधे में जल चढ़ाएं, ऊॅं नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करें. बेडरुम में राधा-कृष्ण की एक-दूसरे को देखते हुए की तस्वीर लगाएं. अगर ऐसा करते हुए राधा-कृष्ण झूले पर हों या फिर गार्डन में ये तस्वीर सबसे अच्छी रहेगी. इस तस्वीर को आप घर के साउथ-वेस्ट में लगाएं.
 
(वीडियो में देखें पूरा शो)

Tags