Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उपराष्ट्रपति चुनाव: दोपहर एक बजे तक 90 फीसदी वोटिंग, वेंकैया नायडू का पलड़ा भारी

उपराष्ट्रपति चुनाव: दोपहर एक बजे तक 90 फीसदी वोटिंग, वेंकैया नायडू का पलड़ा भारी

देश के 15वें उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मदतान जारी है और आज शाम सात बजे तक तय हो जाएगा कि भारत का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा.

Vice President of india, Bharatiya Janata Party, Venkaiah Naidu, National Democratic Alliance, NDA, Congress, BJP, Lok Sabha‬‬, Gopal Krishna Gandhi, Vice Presidential election 2017, Vice President election voting, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2017 08:58:09 IST
नई दिल्ली: देश के 15वें उप-राष्ट्रपति के चुनाव के लिए मदतान जारी है और आज शाम सात बजे तक तय हो जाएगा कि भारत का अगला उप-राष्ट्रपति कौन होगा.  वोटिंग के आधार पर एनडीए उम्मीदवार वैंकेया नायडू की जीत पक्की मानी जा रही है. वैंकेया नायडू के सामने विपक्ष के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी हैं.
 
उपराष्ट्रपति चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट डालते हैं और आंकड़ों के लिहाज से वेंकैया नायडू की जीत तय है. 790 सांसदों में से NDA के पास 425 का आंकड़ा है. दोनों तरफ से वोटों के आंकलन के लिहाज से वैंकेया नायडू को 514 वोट वहीं गोपालकृष्ण गांधी को 271 वोट मिलने की संभावना है. 
 
पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजे शाम तक होंगे घोषित
 
कैसे होता है उपराष्ट्रपति का चुनाव?
उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्वाचक मंडल करता है. लोकसभा और राज्यसभा दोनों के चुने हुए और मनोनीत सांसद मतदान करते हैं. ये मतदान गोपनीय होता है जिसके लिए सीक्रेट बैलेट पेपर और एक खास तरह के पैन का इस्तेमाल होता है.
 
वेंकैया नायडू Vs गोपाल कृष्ण गांधी
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू का यूपीए के गोपाल कृष्ण गांधी से सीधा मुकाबला होगा. वेंकैया नायडू ने छात्र नेता के तौर पर अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. जबकि गोपालकृष्ण गांधी 1968 में आईएएस बने थे. वेंकैया नायडू 1978 में पहली बार विधायक चुने गए थे. जबकि गोपाल कृष्ण गांधी 1985 से 1987 तक उपराष्ट्रपति के सेक्रेटरी रहे. वेंकैया पहली बार 1998 में राज्यसभा के लिए चुने गए. जबकि गोपाल कृष्ण गांधी 2004 से 2009 के बीच पश्चिम बंगाल के गवर्नर रहे.

पढ़ें- उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी, नतीजे शाम तक होंगे घोषित

Tags