Board Results 2019 Date: बिहार बोर्ड (BSEB) ने इंटरमीडिएट और मैट्रिक 2019 का रिजल्ट जारी कर इतिहास रच दिया है. बिहार बोर्ड देश का इकलौता ऐसा बोर्ड है जो इस वर्ष इंटरमीडिएट का रिजल्ट 31 मार्च को जारी कर दिया जबकि मैट्रिक 2019 का रिजल्ट 6 अप्रैल को जारी किया था. इसी क्रम में यूपी बोर्ड भी हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2019 रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी करेगा. इसके आलावा राजस्थान, एमपी, झारखंड बोर्ड परीक्षाओं के भी रिजल्ट जल्द घोषित होने की उम्मीद की जा रही है.
Board Results 2019 Date: जानें किस बोर्ड का रिजल्ट कब आएगा-
बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने मैट्रिक द्वारा जारी किए ऑफिशियल रिपोर्ट्स की मानें तो इस मैट्रिक 2019 परीक्षा में कुल 80.73 प्रतिशत अभ्यर्थी सफल हुए थे. बिहार मैट्रिक 2019 की परीक्षा में कुल 16 लाख 35 हजार 70 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें से कुल 13 लाख 20 हजार 36 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.बिहार बोर्ड एग्जामिनेशन (BSEB) ने मैट्रिक स्क्रूटनी के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 अप्रैल 2019 है. 18 अप्रैल के बाद बोर्ड द्वारा किसी भी अभ्यर्थी का स्क्रूटनी फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा.
इसके अलावा बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट 2019 कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए भी आवेदन जारी कर दिया है. जो अभ्यर्थी कंपार्टमेंटल परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वो बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=kkFlnkUSJRc