Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र में सीमांत किसान को पेंशन के अलावा छोटे दुकानदारों और मिडिल क्लॉस को टैक्स में छूट का वादा

BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र में सीमांत किसान को पेंशन के अलावा छोटे दुकानदारों और मिडिल क्लॉस को टैक्स में छूट का वादा

BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है. संकल्प पत्र जारी होने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. इस दौरान भाजपा ने सीमांत किसान को पेंशन देने का वादा किया.

BJP Manifesto For Lok Sabha Elections
inkhbar News
  • Last Updated: April 8, 2019 13:39:20 IST

नई दिल्ली. BJP Manifesto For Lok Sabha Elections 2019: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है. जिसे संकल्प पत्र के नाम से जारी किया गया. घोषणा पत्र में बीजेपी ने देश के हर एक वर्ग के लिए वादे किए हैं. बीजेपी के संकल्प पत्र में सीमांत किसान को पेंशन के अलावा छोटे दुकानदारों और मिडिल क्लॉस को टैक्स में छूट का वादा भी किया गया है. जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है.

संकल्प पत्र जारी होने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी, राजनाथ अमित शाह समेत पार्टी के तमाम दिग्गज मौजूद रहे. बीजेपी के संकल्प पत्र में ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर 25 लाख करोड़ रुपये खर्च करने का वादा किया गया है. साथ ही सभी किसानों को 6 हजार रुपये सालान किसान सम्मान निधि दी जाएगी यह भी कहा गया है. अभी के नियम के मुताबिक, केवल उन किसानों को यह सम्मान राशि मिलती है जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है.

बीजेपी संकल्प पत्र जारी करने के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 75 साल के 75 वादे पूरे किए गए हैं. बीजेपी की लगातार मेहनत का नतीजा है यह संकल्प पत्र. देश के महापुरुषों के सपने को पूरा करने का बीजेपी ने संकल्प लिया है. पीएम ने कहा कि सुशासन हमारा मंत्र है.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि बीजेपी संकल्प पत्र को जन-जन तक पहुंचाने में हमारी मदद करें. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने देश की सीमा को सुरक्षित बनाने का काम किया. आज देश की सीमाओं के साथ कोई छेड़खानी नहीं कर सकता. नरेंद्र मोदी सरकार ने बीते 5 साल में 50 करोड़ गरीबों का कल्याण किया.

बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में इस बार छोटे दुकानदारों को भी अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास किया. संकल्प पत्र की जानकारी देते हुए देश के राजनाथ सिंह ने कहा कि हम राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाएंगे. उन्होंने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने, एक लाख तक के क्रेडिट कार्ड के लोन पर ब्याज नहीं लगाने और देश के सभी किसानों को 6000 सालाना दिए जाने की बात कही.

BJP Manifesto Lok Sabha Elections 2019: बीजेपी ने जारी किया लोकसभा चुनाव का संकल्प पत्र, सोशल मीडिया पर लोग बोले- पहले 2014 के घोषणा पत्र के वादे तो पूरे करो

Hoshiarpur Lok Sabha Election Results 2019: पंजाब की होशियारपुर लोकसभा सीट पर साल 2014 में भाजपा के विजय सांपला ने कांग्रेस को हराकर खिलाया था कमल

Tags