Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद सभी दलों को वेकैंया नायडू ने दिया ये संदेश

उपराष्ट्रपति पद का चुनाव जीतने के बाद सभी दलों को वेकैंया नायडू ने दिया ये संदेश

उपराष्ट्रपति के पद का चुनाव जीतने के बाद वेकैंया नायडू ने सभी देशवासियों को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सभी दलों का भी धन्यवाद दिया. नायडू ने कहा कि अब वह किसी पार्टी के नहीं हैं और उनकी कोशिश सभी दलों को साथ लेकर चलने की होगी.

Venkaiah Naidu, Vice President, vice president of india, Gopal Krishna Gandhi, NDA, Congress, BJP, Lok Sabha‬‬, Rajya Sabha, Rajya Sabha Chairman, Hamid Ansari, president, President Kovind, Ramnath Kovind, Narendra Modi, Sonia Gandhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2017 17:45:56 IST
नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति के पद का चुनाव जीतने के बाद वेकैंया नायडू ने सभी देशवासियों को धन्यवाद कहा है. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सभी दलों का भी धन्यवाद दिया. नायडू ने कहा कि अब वह किसी पार्टी के नहीं हैं और उनकी कोशिश सभी दलों को साथ लेकर चलने की होगी. 
 
वेकैंया नायडू ने कहा कि यही देश का लोकतंत्र है कि एक किसान का बेटा देश के दूसरे सबसे बड़े संवैधानिक पद पर पहुंच गया है. उन्होंने कहा कि एक किसान के बेटे से लेकर इस पद तक का सफस अद्भुत रहा है. मैं आप सभी की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करुंगा. वह राज्यसभा की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं. 
 
 
नायडू ने सभी दलों का भी धन्यवाद कहा. उन्होंने एआईडीएमके के दोनों धड़ो, टीआरएस और वाईआरएस कांग्रेस का नाम लेते हुए उनके सदस्यों को समर्थन देने के लिए धन्यवाद कहा. साथ ही उन्होंने इंडियन नेशनल लोकदल को भी धन्यवाद दिया, उन्होंने कहा कि INLD एनडीए का सदस्य न होते हुए भी उनका चुनाव में समर्थन किया. जिसके लिए उन्हें तहे दिल से शुक्रिया.
 
जीत के बाद नायडू ने आगे कहा कि वह राज्यसभा के सभी सदस्यों की मदद से राज्यसभा की गरिमा बनाए रखने की कोशिश करूंगा. अब मैं किसी पार्टी का सदस्य नहीं हूं, सभी पक्षों को साछ लेकर नियमों के तहत चलेंगे और सभी की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. मैं राज्यसभा की गरीमा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हूं.
 
 
बता दें कि विपक्ष के उम्मीदवार गांधी को नायडू ने 272 वोटों से हराया और उन्हें कुल 516 वोट मिले. जबकि यूपीए उम्मीदवार को 244 वोट मिले. साथ ही 11 वोट अवैध करार दे दिए गए. जीत के लिए 381 वोट की जरुरत थी. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि देश के तीन सबसे बड़े संवैधानिक पद- राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पर बीजेपी के नेता हैं. 
 
पीएम मोदी ने नायडू को जीत की बधाई भी दी. पीएम मोदी ने जीत की बधाई देते हुए कहा कि वैंकेया जी के साथ काम करना सौभाग्य की बात है. वेंकैया नायडू एक समर्पित और परिश्रमी उपराष्ट्रपति की तरह देश की सेवा करेंगे.

Tags