Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • SBI के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स को दिया जोरदार झटका, बयाज दर में की कटौती

SBI के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने कस्टमर्स को दिया जोरदार झटका, बयाज दर में की कटौती

एसबीआई के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने खाताधारकों को एक जोरदार झटका दिया है. आप भी अगर खाता अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. बचत खाते पर एक के बाद एक बैंक बयाज घटाने लगे हैं.

Bank of Baroda,SBI, bank of baroda interest rate, saving bank, Bank account,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 6, 2017 08:32:32 IST
नई दिल्ली : एसबीआई के बाद अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी अपने खाताधारकों को एक जोरदार झटका दिया है. आप भी अगर खाता अगर बैंक ऑफ बड़ौदा में है तो आज की हमारी ये खबर खास आप लोगों के लिए है. बचत खाते पर एक के बाद एक बैंक बयाज घटाने लगे हैं. 
 
5 अगस्त से बैंक ऑफ बड़ौदा ने 0.50 फीसदी बयाद दर को कम कर दिया है, यानी की अब 50 लाख रुपए तक की जमा राशि पर आपको सेविंग अकाउंट पर सिर्फ 3.50 फीसदी ही बयाज दर से पैसा मिलेगा. अगर आपके खाते में 50 लाख से ऊपर राशि रहती है तो आपको सालाना 4 फीसदी के हिसाब से ही बयाज मिलता रहेगा. 
 
 
गौरतलब है कि इससे पूर्व 31 जुलाई को एसबीआई ने एक करोड़ तक की राशि पर 4 फीसदी बयाज को घटाकर 3.5 फीसदी कर दिया था. एक करोड़ से ऊपर राशि पर 4 फीसदी ही बयाज ही दिया जाएगा. ऐसा माना जा रहा है कि अब इनके बाद और भी बैंक बयाज दर को लेकर घोषणा कर सकते हैं. कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खाते पर बयाद दर में कटौती से इंकार किया है. 

Tags