Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Song Tabah Ho Gaye Review: माधुरी दीक्षित के डांस का आज भी जादू बरकरार, कलंक के गाने तबाह हो गए में दिखा जलवा

Kalank Song Tabah Ho Gaye Review: माधुरी दीक्षित के डांस का आज भी जादू बरकरार, कलंक के गाने तबाह हो गए में दिखा जलवा

Kalank Song Tabah Ho Gaye Review: कलंक फिल्म का नया सॉन्ग तबाह हो गए रिलीज हो गया है. इस सॉन्ग में इमोशन और कथक से भरपूर मिक्चर आपको देखना को मिलेगा. इस सॉन्ग में माधुरी बेहद दमदार डांस करती हुई नजर आ रही हैं. यही नहीं इस स़ॉन्ग में स्लो स्पिड होने पर भी माधुरी ने सभी का दिल पर राज कर रही हैं.

Kalank-Song-Tabah-Ho-Gaye-Review
inkhbar News
  • Last Updated: April 9, 2019 15:38:10 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: माधुरी दीक्षित एक बार फिर से कलंक फिल्म के अगले सॉन्ग तबाह हो गए से फैन्स का दिल लूट रही हैं. ये गाना बेहद इमोशन से भरा हुआ है और इस सॉन्ग में तड़का लगा रहा है माधुरी का कथक डांस. इस सॉन्गम के शुरु में माधुरी का एक्सप्रेशन से भरा डॉस स्किल दिखाई दे रहा है. माधुरी का लहंगा भी इस गाने पार शानदार फिट हो रहा है. थोड़ी देर के लिए लगता है कि यह गाना काफी स्लो है, लेकिन गाने के शब्दों पर ध्यान देते हैं तो इस गाने के स्लों होने का तुक भी समझ आता है. इस सॉन्ग के बीच में 2 सेकेंड का सिंगल माधुरी को  कथक डांस करते हुए भी दिखाया गया है, लेकिन अगर ठीक से इस कथक को देखे तो आपको इसमें एनर्जी थोड़ी कम ही नजर आएंगी. फिर अखियन को गीत की तेरी रीत जगा जाना मुझे छोड के जाने के खातिर ही लोट के आ जाना लाइन तो हर उस प्रेमी युगल को पसंद आएंगी जो अपने पिया से दूर हो चके हैं. 

इस सॉन्ग की शुरुआत ना खफा हुए ना कभी हुए वेवफा हुए ने सभी के दिलों से जुड़ा हो सकता है. आजकल का युवा के दिल से यह सॉन्ग जुड़ सकता है क्योंकि जिसने भी अपने प्यार में धोखा खाया है वह इस सॉन्ग से अपने आपको जुड़ा हुआ महसूस करेंगे. यही  यही नहीं जितने भी लवर्स किसी कारण से अपनी पिया या दूर है तो वह भी सॉन्ग को काफी पसंद करेेंगे.  इस सॉन्ग से पहले इस फिल्म का सॉन्ग घर मोरे परदेसिया रिलीज हुआ था. इसमें आपको आलिया भट्ट और माधुरी का डांस देखने को मिला था, लेकिन उसके मुकबाले माधुरी का ये डांस आपको काफी हद तक  प्रभावित करेगा.  बाताते चले की 80 लाख में कलंक का निर्देशन करण जौहर कर रहे हैं.

इस फिल्म  में आपको वरुण धवन, माधुरी दीक्षत, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त नजर  आएंगे. यह फिल्म इस महीने 17 अप्रैल को रिलीज होगी. 

तबाह हो गए सॉन्ग का निर्देशन कोरियोग्राफर सरोज खान ने किया है.  इस सॉन्ग के रिलीज से पहले माधुरी ने एक इंटरव्यू दिया था इस दौरान उन्होंने सरोज खान के डांस सिखाने की तारीफ की थी. 

Alia Bhatt Ranveer Singh Video: अमिताभ बच्चन को अपने रैप ग्रुप का हिस्सा बनाना चाहते हैं गली बॉय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट

Sadak 2: कलंक रिलीज के बाद आदित्य रॉय कपूर के साथ आलिया भट्ट अगले महीने शुरू करेंगी सड़क 2 की शूटिंग

 

Tags