Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • राज्यसभा की 9 सीटों के लिए मतदान जारी, गुजरात की 3 और प. बंगाल की 6 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव

राज्यसभा की 9 सीटों के लिए मतदान जारी, गुजरात की 3 और प. बंगाल की 6 सीटों पर हो रहे हैं चुनाव

गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए आज चुनाव शुरु हो गया है. आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे.

Gujarat, Gujarat Rajyasabha Election, Gujrat RS POlls, Ahmad Patel, BJP, Congress, Elections, Amit Shah, NCP, JDU, Smriti Irani, NOTA,  Sonia Gandhi, Rahul Gandhi, National news
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2017 03:40:18 IST
नई दिल्ली : गुजरात की तीन राज्यसभा सीटों और पश्चिम बंगाल की छह सीटों के लिए आज चुनाव शुरु हो गया है. आज सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी और शाम सात बजे तक नतीजे आ जाएंगे.
 
बता दें कि गुजरात की 3 सीटों और पं बंगाल की 6 सीटों पर सांसदों का कार्यकाल 18 अगस्त को पूरा हो रहा है. गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और कांग्रेस छोड़कर आए बलवंत सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, कांग्रेस की तरफ से अहमद पटेल इकलौते उम्मीदवार हैं. 
 
 
बीजेपी की ओर से अमित शाह और स्मृति ईरानी की जीत पक्की मानी जा रही है. लड़ाई तीसरी सीट को लेकर है. जिसपर कांग्रेस नेता अहमद पटेल उम्मीदवार हैं. इस सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस से आए नेता बलवंत सिंह राजपूत को उम्मीदवार बना दिया है. वहीं एनसीपी ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन का ऐलान कर दिया है.

Tags