Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • 22 अगस्त को लॉन्च होगी हुंडई की नई Verna, प्री-बुकिंग शुरू

22 अगस्त को लॉन्च होगी हुंडई की नई Verna, प्री-बुकिंग शुरू

हुंडई ने नई वरना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है. नई वरना को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा.

Hyundai Verna 2017, Hyundai Verna Price, hyundai, Hyundai Verna, new hyundai verna, hyundai verna pre bookings, auto news, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 8, 2017 06:33:42 IST

नई दिल्ली :  हुंडई ने नई वरना की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है, इसे 25,000 रूपए में बुक किया जा सकता है. नई वरना को 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा. इसे नए के2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. इसका मुकाबला होंडा सिटी से होगा.

इंजन और गियरबॉक्स

नई वरना में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. पेट्रोल वेरिएंट में 1.6 लीटर का ड्यूल वीटीवीटी इंजन मिलेगा, जो 123 पीएस की पावर और 155 एनएम का टॉर्क देगा.

2017 Hyundai Verna

डीजल वेरिएंट में 1.6 लीटर का यू2 सीआरडीआई वीजीटी इंजन मिलेगा, जो 128 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क देगा. दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा, वहीं दोनों में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प भी मिलेगा.

नई वरना के वेरिएंट

नई वरना में कुल 12 वेरिएंट मिलेंगे, जिन में छह पेट्रोल और छह डीजल वेरिएंट शामिल होंगे.

पेट्रोल

·         वरना ई (बेस)

·         वरना ईएक्स

·         वरना ऑटो ईएक्स (बेस पेट्रोल ऑटोमैटिक)

·         वरना एसएक्स

·         वरना एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल)

·         वरना ऑटो एसएक्स (ओ) (टॉप ऑटोमैटिक)

2017 Hyundai Vernaडीजल

·         वरना ई (बेस)

·         वरना ईएक्स

·         वरना ऑटो ईएक्स (बेस डीजल ऑटोमैटिक)

·         वरना एसएक्स

·         वरना ऑटो एसएक्स प्लस (टॉप ऑटोमैटिक)

·         वरना एसएक्स (ओ) (टॉप मैनुअल)

कलर

नई वरना कुल सात कलर में मिलेगी, इन में दो पुराने और पांच नए कलर शामिल होंगे.

नए कलर

·         पोलर व्हाइट

·         फाइअरी रेड

·         थंडर ब्लैक

·         सिएना ब्राउन

·         फ्लेम औरेंज

Inkhabar

पुराने कलर

·         स्टार डस्ट

·         सिल्क सिल्वर

हुंडई ने आज 2018 वरना की नई तस्वीर जारी है, इस में वरना को सनरूफ के साथ दिखाया गया है. भारत में लॉन्च होने वाली वरना में यह फीचर पहली बार मिल रहा है. संभावना है कि इसके टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में सनरूफ दिया जा सकता है. फिलहाल इस सेगमेंट में होंडा सिटी इकलौती कार है, जिस में सनरूफ दिया गया है.

Sources- Car Dekho

 

Tags