Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • Karnataka Minister MTB Nagraj Nagin dance: देश के सबसे अमीर विधायक नागराज ने सांसद के समर्थन में जनता के सामने दिखाया नागिन डांस, वीडियो वायरल

Karnataka Minister MTB Nagraj Nagin dance: देश के सबसे अमीर विधायक नागराज ने सांसद के समर्थन में जनता के सामने दिखाया नागिन डांस, वीडियो वायरल

Karnataka Minister MTB Nagraj Nagin dance: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार के मंत्री एमटीबी नागराज का नागिन डांस जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल कुमारस्वामी सरकार में नागराज चिकबल्लापुर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए लोगों से वोट मांगने गए थे. इस दौरान जब नागिन फिल्म का गाना बजा तो वे खुद को रोक न सके और समर्थकों के साथ डांस करना शुरू कर दिया.

Karnataka Housing Minister MTB Nagraj
inkhbar News
  • Last Updated: April 10, 2019 20:31:49 IST

होसकोटे. लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दलों के नेता वोटर्स को रिझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार के एक मंत्री ने तो वोटर्स को लुभाने के लिए बीच सड़क पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर नागिन डांस कर डाला. मंत्री जी के नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया, जिसे देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं. सबसे खास बात है कि जिन मंत्री जी ने जमकर नागिन डांस किया उनका नाम भी नागराज है.

दरअसल कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता एमटीबी नागराज लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर सूबे की चिकबल्लापुर लोकसभा सीट पर पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली के लिए लोगों से वोट की अपील करने पूरे काफिले के साथ पहुंचे थे. इस दौरान 67 साल के एमटीबी नागराज के काफिले में आए लाइव बैंड ने ”नागिन” फिल्म का गाना बजाया, जिसके बाद मंत्री जी खुद के पैर नहीं रोक सके और कार्यकर्ताओं के साथ डांस शुरु कर दिया.

वीडियो में देखा जा रहा है कि एमटीबी नागराज नागिन धुन में इतना खो गए हैं कि वे नकली सांप बनकर डांस करते-करते साथ में डांस कर रहे कार्यकर्ताओं को डसने की कोशिश भी कर रहे हैं. 10 मिनट तक चले मंत्री जी के नागिन डांस का आनंद सिर्फ उन्होंने ही नहीं बल्कि साथ डांस करने वाले लोगों ने भी जमकर लिया है.

जब कुछ समय बाद एमटीबी नागराज के समर्थकों ने उनकी सेहत कि चिंता करते हुए डांस न करने की सलाह दी, तब जाकर मंत्री जी ने नागिन डांस खत्म किया. हालांकि, एमटीबी नागराज पहली बार अपना डांस का टैलेंट लोगों के बीच में नहीं लाए हैं, इससे पहले भी वे कई धार्मिक कार्यक्रमों में डांस करते हुए नजर आ चुके हैं.

बता दें कि अपने समर्थकों में एमटीबी के नाम से मशहूर देश के सबसे अमीर विधायक हैं. साल 2018 में हुए कर्नाटक चुनाव के दौरान नामंकन दाखिल करते हुए नागराज ने 1 हजार करोड़ करोड़ रुपए की चल-अचल संपत्ति होने की घोषणा की थी.

Lok Sabha election 2019 Opinion Poll: लोकसभा चुनाव 2019 ओपिनियन पोल सर्वे में एनडीए को जीत, यूपीए को भारी बढ़त

Lok Sabha Election 2019: राहुल गांधी को दो लोकसभा सीटों की नाव पर सवारी क्यों कराना चाहती है कांग्रेस ?

Tags