Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद सांवर लाल जाट का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन

पूर्व केंद्रीय मंत्री और BJP सांसद सांवर लाल जाट का दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन

बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का बुधवार को तड़के सुबह निधन हो गया. सांवर लाल जाट अजमेर से बीजेपी के सांसद थे और वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे.

BJP, Sanwar Lal Jat, former Union minister Sanwar Lal Jat, MP, Amit Shah, AIIMS, Ajmer, Delhi, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 9, 2017 02:41:05 IST
नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सांवर लाल जाट का बुधवार को तड़के सुबह निधन हो गया. सांवर लाल जाट अजमेर से बीजेपी के सांसद थे और वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे. 
 
बताया जा रहा है कि सांवर लाल ने दिल्ली के एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली. सांवर लाल मोदी सरकार में जल संसाधन राज्य मंत्री भी रह चुके हैं.
 
सांवर लाल जाट राजस्थान किसान आयोग के चेयरमैन भी रह चुके हैं. साथ ही वो राजस्थान के कैबिनेट में भी मंत्री पद संभाल चुके हैं.  उनका जन्म 1 जनवरी 1955 को हुआ था. 
बता दें कि कुछ दिन पहले भी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ बैठके के दौरान सांसद सांवरलाल जाट की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके कारण उन्हें एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया था. वहां उन्हें इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया गया था. 
 
गौरतलब है कि सांवरलाल ने वाणिज्य में पीजी करने के बाद राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षक का कार्य किया. वे राजस्थान के अजमेर जिले की भिनाई विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक रह चुके हैं.
 

 

Tags