Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • लालू ने सुशील मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- ‘सृजन’ को-ऑपरेटिव बनाकर खजाना लूट लिया

लालू ने सुशील मोदी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, कहा- ‘सृजन’ को-ऑपरेटिव बनाकर खजाना लूट लिया

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बाद अब डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लालू यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने सृजन एनजीओ में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे को-ऑपरेटिव बनाने में सुशील मोदी शामिल हैं.

Lalu yadav, Lalu Prasad yadav, Sushil Modi, RJD, BJP, Corruption, NGO, Scam, Bihar News, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 10, 2017 12:05:50 IST
पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सीएम नीतीश कुमार के बाद अब डिप्टी सीएम सुशील मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. लालू यादव ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने सृजन एनजीओ में बड़े स्तर पर घोटाले का आरोप लगाते हुए कहा कि इसे को-ऑपरेटिव बनाने में सुशील मोदी शामिल हैं. 
 
आरजेडी सुप्रीमों ने आरोप लगाया कि डिप्टी सीएम ने साल 2005 में वित्त मंत्री बनते ही सरकारी पैसों की लूट शुरू कर दी थी. उन्होंने ये भी कहा कि बैंक और रेलवे में घोटाले की जांच सीबीआई करती है तो हम भी इस मामले की जांच सीबीआई से चाहते हैं. 
 
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो अब परत दर परत खुल रहे हैं और शायद इसलिए वो आनन-फानन में बीजेपी से जाकर मिल गए. उन्होंने कहा कि चारा घोटाला तो कुछ भी नहीं है, यहां तो पूरा खजाना लूट लिया गया. 
 
 
आरजेडी नेता की हत्या के मामले में भी लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हत्यारे को जेडीयू के बड़े नेता का संरक्षण मिला हुआ है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को लालची बताते हुए कहा कि सिर्फ शरद यादव ही ओरिजिनल निकले.
 

Tags