Inkhabar
  • होम
  • राज्य
  • महाराष्ट्र : जेल में मोबाइल का इस्तेमाल करता था अबू सलेम, विपक्ष ने विधानसभा में पेश किया सबूत

महाराष्ट्र : जेल में मोबाइल का इस्तेमाल करता था अबू सलेम, विपक्ष ने विधानसभा में पेश किया सबूत

देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद अबू सलेम को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने सनसनीखेज खुलासा किया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने दावा किया है कि अबू सलेम जेल में रहते हुए भी मोबाइल का इस्तेमाल किया करता था.

Mafia donabu salem, abu salem mobile in jail, arthur road jail of mumbai, maharashtra cm devendra fadanvis, abu salem, Mobile Phone, 7 Jawan martyredIndia News
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2017 09:42:13 IST
मुंबई : देशद्रोह के आरोप में जेल में बंद अबू सलेम को लेकर महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष ने सनसनीखेज खुलासा किया है. विधानसभा में विपक्ष के नेता धनंजय मुंडे ने दावा किया है कि अबू सलेम जेल में रहते हुए भी मोबाइल का इस्तेमाल किया करता था. 
 
धनंजय मुंडे ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए अबू सलेम का मोबाइल विधानसभा में पेश किया. उन्होंने सलेम का मोबाइल दिखाते हुए कहा कि अबू सलेम जेल में भी ऐश कर रहा है और वह फोन भी यूज करता है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार चाहे तो मोबाइल का लैब में टेस्ट भी करवा सकती है.
 
विपक्ष ने मोबाइल फिलहाल सरकार को सौंप दिया है ताकि वह उसकी जांच कर सके. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं. हालांकि इससे एक बात तो साफ हो गई है कि जेल में कैदी किस तरह से आराम की जिंदगी जीते हैं. इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.
 
बता दें कि  1993 मुंबई ब्लासट में टाडा कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए अबू सलेम को दोषी करार दिया था. जिसके बाद CBI ने अबू सलेम के लिए टाडा अदालत से उम्र कैद की मांग की है.

Tags