Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘भाभी जी घर पर हैं’ की इस एक्ट्रेस की फोटो देखकर बॉलीवुड की हीरोइन भी भरेंगी पानी

‘भाभी जी घर पर हैं’ की इस एक्ट्रेस की फोटो देखकर बॉलीवुड की हीरोइन भी भरेंगी पानी

टरटेनमेंट एंडटीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल 'भाभी जी घर पर हैं' के बारे में कौन वाकिफ नहीं हैं. इस शो की गोरी मेम उर्फ भाभी जी का कौन दीवाना नहीं होगा. लेकिन क्या आप अनीता भाभी यानि सौम्या टंडन के बोल्ड अंदाज से वाकिफ हैं.

Saumya Tandon, Bhabhi Ji Ghar Per Hai, Gori Madam, Vibhuti Ji, Saumya Tandon Instagram, Saumya Tandon latest pictures, Saumya Tandon latest News, entertainment news, Bollywood News, Entertainment news in Hindi, hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2017 17:00:43 IST
मुंबई. एंटरटेनमेंट एंडटीवी का मशहूर कॉमेडी सीरियल ‘भाभी जी घर पर हैं’ के बारे में कौन वाकिफ नहीं हैं.  इस शो की गोरी मेम उर्फ भाभी जी का कौन दीवाना नहीं होगा. लेकिन क्या आप अनीता भाभी यानि सौम्या टंडन के बोल्ड अंदाज से वाकिफ हैं.
Inkhabar
 
पर्दे के पीछे सौम्या टंडन का बोल्ड और सिजलिंग अवतार भी है जिसे आपने कहीं नहीं देखा होगा.सौम्या ने 2006 में ‘फेमिना कवर गर्ल’ रही हैं. मॉडलिंग से अपना करियर शुरू करने वाली सौम्या ने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है.
Inkhabar
 
 सौम्या ने डांस इंडिया डांस और जोर का झटका जैसे शो को होस्ट किया है. इन शो के दौरान सौम्या ने खूब सुर्खियां बटोरी हैं. इन शो को होस्ट करने के बाद सौम्या को बेस्ट एंकर आवार्ड मिला.
Inkhabar
 
सौम्या ने बॉलीवुड फिल्म जब वी मेट में करीना की बहन का रोल निभाया था. इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में थें.
सौम्या ने 2006 के बाद लगातार छोटे पर्दे पर काम किया है. सौम्या ने ऐसा देश है मेरा, कॉमेडी नाइट विद कपिल, मेरी आवाज को मिल गई रोशनी, मल्लिकाएं किचन ऑन एयर और फिलहाल भाभी जी घर पर हैं.
Inkhabar
 

Tags