Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • मान्यता ने शेयर किया वीडियो, पति संजय दत्त के साथ कर रहीं हैं रोमेंटिक डांस

मान्यता ने शेयर किया वीडियो, पति संजय दत्त के साथ कर रहीं हैं रोमेंटिक डांस

बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियो में से एक संजय दत्त और मान्यता की एक जोड़ी भी है. इसी जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है, इस विडियो में संजय दत्त और पत्नी मान्यता रोमेंटिंक डांस करते दिख रहे हैं. इस विडियो में वे एक रेस्टोरेंट में दिख रहे हैं.

Sanjay Dutt, Manyata Dutt, Dance Video, Bhoomi trailer, bhoomi, Bhoomi movie, sanjay dutt, Sanjay Dutt comeback film, Sanjay Dutt movie, Aditi Rao Hydari, Bhoomi Movie releasing date, Omung Kumar film, entertenment news
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2017 18:15:29 IST
मुंबई- बॉलीवुड की सुपरहिट जोड़ियो में से एक संजय दत्त और मान्यता की एक जोड़ी भी है. इसी जोड़ी ने इंस्टाग्राम पर एक विडियो शेयर किया है, इस विडियो में संजय दत्त और पत्नी मान्यता रोमेंटिंक डांस करते दिख रहे हैं. इस विडियो में वे एक रेस्टोरेंट में दिख रहे हैं.
 
मान्यता द्वारा शेयर किये गए विडियो में मान्यता ने वाइट कलर का आउटफिट पहना हुआ है. जिस आउटफिट में मान्यता बेहद गॉर्जियस लग रही हैं. संजय दत्त और मान्यता किसी रेस्ट्रोरेंट में है, जहां वो इजॉय के मूड में नज़र आ रहे हैं. विडियो में संजय दत्त और मान्यता के भी फ्रैंड्स दिख रहे हैं.
 
 
बता दें कि संजय दत्त आजकल अपनी अपकमिंग फिल्म भूमि में बिजी चल रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और इस ट्रेलर को यूट्यूब पर खूब पंसद किया जा रहा है.
 

Time for papa to shake a leg#dutts #home #funnight #friends #celebrations #love #grace #positivity #aboutlastnight #instafam #twoleftfeet #mumbai #dancefever #beautifullife #thankyougod

A post shared by Maanayata Dutt (@maanayata) on

 
उंमग कुमार के डॉयरेक्शन में बनी फिल्म भूमि में संजय दत्त एक पिता के रोल में निभा रहे हैं. वहीं अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी बेटी के रोल में दिख रही हैं.

Tags