Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • इस्लामिक स्टेट की क्रूरता, 15 पुलिसकर्मियों को सरेआम गोली मारी

इस्लामिक स्टेट की क्रूरता, 15 पुलिसकर्मियों को सरेआम गोली मारी

बगदाद. इस्लामिक स्टेट संगठन ने रविवार को इराक के 15 पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी और पत्रकारिता के चार छात्रों को अगवा कर लिया. इराक के निनेवेह प्रांत में सुरक्षा प्रमुख मोहम्मद अल-बयाती ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ने 15 अधिकारियों को मोसुल में सिटी हाल के सामने एक चौराहे पर राहगीरों के बीच […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 3, 2015 07:26:22 IST

बगदाद. इस्लामिक स्टेट संगठन ने रविवार को इराक के 15 पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी और पत्रकारिता के चार छात्रों को अगवा कर लिया. इराक के निनेवेह प्रांत में सुरक्षा प्रमुख मोहम्मद अल-बयाती ने बताया कि इस्लामिक स्टेट ने 15 अधिकारियों को मोसुल में सिटी हाल के सामने एक चौराहे पर राहगीरों के बीच राइफल से गोली मार दी.

ताकि लोगों के बीच डर पैदा किया जा सके. इसके बाद उनका शव शहर के मुर्दाघर भेज दिया गया. इस्लामिक स्टेट चुनाव आयोग के कर्मचारियों और सुरक्षा बलों के सदस्यों को बड़े स्तर पर अगवा कर रहा है, जिन्होंने इस्लामिक स्टेट के प्रति अपनी वफादारी जाहिर कर दी है.

इस बीच, इस्लामिक स्टेट ने यूनिवर्सिटी ऑफ मोसुल के पत्रकारिता के चार छात्रों को रविवार सुबह विभिन्न जिले से अगवा कर लिया. इसने इन छात्रों पर विदेशी मीडिया से सांठगांठ रखने का आरोप लगाया है.

IANS

Tags