Inkhabar
  • होम
  • ऑटो
  • स्कोडा जल्द लॉन्च करेगा अपनी पावरफुल SUV Kodiaq, जानें फीचर्स

स्कोडा जल्द लॉन्च करेगा अपनी पावरफुल SUV Kodiaq, जानें फीचर्स

स्कोडा की 7-सीटर एसयूवी कोडिएक इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. अप्रैल 2017 से इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘जल्द आ रही है’ टैगलाइन के साथ लिस्ट किया हुआ है.

Skoda, Skoda Kodiaq SUV, Skoda Kodiaq features,  Skoda Kodiaq specifications,  Skoda Kodiaq price,automobile news,CarDekho,Skoda SUV,India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2017 06:00:17 IST

नई दिल्ली : स्कोडा की 7-सीटर एसयूवी कोडिएक इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं. अप्रैल 2017 से इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर ‘जल्द आ रही है’ टैगलाइन के साथ लिस्ट किया हुआ है. कुछ समय पहले तक कयास लगाए जा रहे थे कि इसे सितंबर 2017 में लॉन्च किया जा सकता है, लेकिन अब जानकारी मिली है कि इसे साल की चौथी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर के बीच उतारा जाएगा. 

Inkhabar

स्कोडा कोडिएक में पेट्रोल और डीज़ल दोनों इंजनों का विकल्प मिलेगा. संभावना है कि इसके डीज़ल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टीडीआई इंजन मिलेगा, जो 150 पीएस की पावर देगा. पेट्रोल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का इंजन आ सकता है, जो 180 पीएस की पावर देगा. दोनों इंजन 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स से जुड़े हो सकते हैं, जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेंगे. इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर और फोर्ड एंडेवर से होगा.

Inkhabar

स्कोडा कोडिएक को खरीदने का विचार बना रहे लोगों को अभी अगले साल का इंतजार करना होगा, लेकिन जो लोग ऑक्टाविया आरएस लेने का मन बना रहे हैं उनके लिए एक अच्छी खबर है. जानकारी मिली है कि स्कोडा ऑक्टाविया आरएस को इस महीने के अंत तक भारत में उतारा जा सकता है.

Inkhabar

अंतरराष्ट्रीय बाजार में उपलब्ध ऑक्टाविया आरएस के पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर का इंजन दिया गया है, जो 230 पीएस की पावर देता है. डीजल वेरिएंट में भी 2.0 लीटर का इंजन लगा है, इसकी पावर 184 पीएस है. भारत आने वाली ऑक्टाविया आरएस में कौन से इंजन आते हैं ये देखने वाली बात होगी. भारत में इसकी कीमत 30 लाख रूपए के आसपास हो सकती है.

 

Tags