Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • डूब गया किशनगंज, जोगबनी और अलीपुर दुअर स्टेशन, दर्जनों ट्रेन कैंसिल

डूब गया किशनगंज, जोगबनी और अलीपुर दुअर स्टेशन, दर्जनों ट्रेन कैंसिल

देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश की वजह से देश की कई नदियां उफान पर हैं. कई राज्य इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं और लाखों जिंदगियां बाढ़ से प्रभावित हुई हैं.

Flood, Bihar Flood, West Bengal Flood, Flood Affected Areas, KisanGanj, 	New Alipurdur, Flood News, Assam, Indian Railways, Railways
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2017 09:38:01 IST
नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में हो रही भारी बारिश की वजह से देश की कई नदियां उफान पर हैं. कई राज्य इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं और लाखों जिंदगियां बाढ़ से प्रभावित हुई हैं. बाढ़ का कहर ऐसा कि क्या शहर और क्या गांव, सबकुछ जलमग्न हो रहा है. आज हम आपको बाढ़ की ऐसी तस्वीर दिखाने जा रहे हैं जिसे देखखर आप स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगा पाएंगे.
 
तीन राज्य, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल इन दिनों बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. यहां लगातार हो रही है बारिश की वजह से हालात और ज्यादा खराब हो रहे हैं. आलम ये है कि कई रेलवे स्टेशन भी इन दिनों जलमग्न हैं. पटरियां तो पटरियां, प्लेटफॉर्म भी डूबे हुए हैं. पहली तस्वीर आपको बिहार के किशनगंज स्टेशन की दिखा रहे हैं जहां सिर्फ नाम पढ़कर आप अंदाजा लगा पाएंगे कि ये रेलवे स्टेशन की तस्वीर है क्योंकि बाकी जगह चारो तरफ पानी ही नजर आ रहा है.
 
 
Railway Station
 
 
 
उत्तरपूर्व सीमा रेलवे जोन प जगह-जगह ट्रैक पर पानी के जमा होने के कारण कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है. ट्रेन संख्या 14056 दिल्ली-डिब्रूगढ़ ब्रह्मपुत्रा मेल, 15656 कामख्या कटरा एक्सप्रेस, 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्प्रेस ट्रेनें 16 तारीख को भी रद्द रहेंगी. इतना ही नहीं, 12506 आनंद विहार-गुवाहाटी नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस 15 अगस्त 2017 को भी रद्द रहेगी.
 
flood affected station
ये तस्वीर पश्चिम बंगाल के न्यू अदलीपुर स्टेशन की है. यहां भी सिर्फ बोर्ड ही बचा है बाकी सब जलमग्न है. तस्वीर में एक शख्स को आप स्टेशन की तरफ जाते हुए देख सकते हैं, उस व्यक्ति की कमर का उपर का हिस्सा ही नजर आ रहा है. ऐसे में आप पानी की गहराई का भी अंदाजा लगा सकते हैं.  रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी कर उन स्टेशनों के बारे में जानकारी दी है जो बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. 
railway Advisory

Tags