हैदराबाद. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 का आधा सफर पूरा हो चुका है. इस दौरान कई सांसे थाम देने वाले मुकाबले देखने को मिले. आईपीएल 2019 में अंतिम चार में जगह पक्की करने के लिए सभी टीमें होड़ मची है. वहीं आज 17 अप्रैल (बुधवार) को आईपीलएल 2019 का 33वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मैच राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में होगा. अंतिम चार में अपनी उम्मीदें बनाए रखने के लिए सनराइजर्स हैदराबाद को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज करना जरूरी है. इंडियन प्रीमियर लीग 2019 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन हैदराबाद के मुकाबले बेहतर रहा है. आइए हम आपको इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन के बारे में बताते हैं.
ड्रीम इलेवन गेम खेलने के यदि आप शौकीन हैं तो आप अपने स्मार्ट फोन ड्रीम इलेवन एप डाउनलोड कर इस खेल में शरीक हो सकते हैं. आपको करना ये है कि दोनों टीमों से आप ऐसे खिलाड़ी चुनिए जो मैच में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें. जिससे आपका स्कोर बेहतर हो सके. अगर आप भी ड्रीम इलेवन गेम खेलते तो आप हमारी चुनी हुई ड्रीम इलेवन से भी मदद ले सकते हैं.
https://youtu.be/1gzvOQjvt0s
ड्रीम इलेवन एक ऐसा गेम है जिसमें आप एक टीम से अधिकतम 7 खिलाड़ी चुन सकते हैं. वहीं दोनों टीमों से एक विकेटकीपर चुनना होता है. इसके अलावा ऑलराउंडर और बॉलर्स को बैलेंस में चुना जाता है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम- भुवनेश्वर कुमार (कप्तान), केन विलियमसन, डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, जॉनी बेयरस्टो, खलील अहमद, रिकी भुई, बासिल थम्पी, श्रीवत्स गोस्वामी, मार्टिन गुप्टिल, दीपक हुड्डा, सिद्धार्थ कौल, मोहम्मद नबी, शाहबाज नदीम, टी. नटराजन, मनीष पांडे, यूसुफ पठान, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, संदीप शर्मा, विजय शंकर, शाकिब अल हसन और बिली स्टेनलेक.
चेन्नई सुपर किंग्स टीम- एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, मुरली विजय, अंबाती रायुडू, ध्रुव शोरे, फॉफ डु प्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, शेन वॉटसन, ड्वेन ब्रावो, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, मिशेल सैंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, एन जगदीसन, चैतन्य बिश्नोई, मोनू कुमार, हरभजन सिंह, कर्ण शर्मा, इमरान ताहिर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.
https://youtu.be/5qSbk9bizwY
ड्रीम इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान) राशिद खान, (उपकप्तान) केन विलियमसन, विजय शंकर, सिद्धार्थ कौल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर) सुरेश रैना, इमरान ताहिर, दीपक चाहर, मिशेल सैंटनर, अंबाती रायुडू