Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका की धमकी के बाद किम जोंग ने सेना को हमले के लिए तैयार रहने का दिया आदेश

अमेरिका की धमकी के बाद किम जोंग ने सेना को हमले के लिए तैयार रहने का दिया आदेश

उत्तर कोरिया के इस रुख के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भी करारा जबाव देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने गुआम पर मिसाइलें दागीं तो उनकी सेना उसे मार गिराएगी.

North Korea, Kim jong, America, War, World news, Hindi news, Guam
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 03:25:47 IST
नई दिल्ली : अमेरिका की  गुआम द्वीप पर हमले की चेतावनी के बाद उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग अपनी सेना से युद्ध के लिए तैयार रहने को कहा है. उत्तर कोरिया के इस रुख के बाद अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने भी करारा जबाव देते हुए कहा कि उत्तर कोरिया ने गुआम पर मिसाइलें दागीं तो उनकी सेना उसे मार गिराएगी. 
 
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार किम जोंग उन ने मंगलवार को काफी देर तक मिसाइल प्रक्षेपण की योजना के बारे में सैन्य अधिकारियों से जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह अमेरिकियों के मूर्खतापूर्ण बर्ताव को अभी और देखेंगे. अमेरिकी साम्राज्यवादियों ने अपने गले में खुद फंदा डाला है. 
 
 
इन खबरों के बाद ही अंतरराष्ट्रीय मीडिया में खबर आई की किम जोंग लगभग दो सप्ताह बाद सेना कमान का निरीक्षण करते सार्वजनिक रूप से देखे गए. वह सेना अधिकारियों से उस मैप को समझ रहे थे, जिसमें उन चार मिसाइलों की दिशा तय की गई है जो उत्तर कोरिया के पूर्वी तट के पास से प्रक्षेपित होने के बाद जापान के इलाकों को पार करते हुए गुआम के नजदीक समंदर में गिरेंगे. 
 
वहीं दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन ने उत्तर कोरिया से युद्ध को हर हाल में टालने की बात कही है. मून जे के अनुसार चाहे कितने भी उतार-चढ़ाव आएं, हम इस मसले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाएंगे.

Tags