Inkhabar

J&K: टेरर फंडिंग मामले में 12 जगहों पर NIA की छापेमारी

श्रीनगर : आतंकी फंडिग के मामले में जांच एजेंसी एनआईए की छापेमारी लगातार जारी है. आज (बुधवार) NIA ने श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा के 12 जगहों पर छापे मारे हैं. फिलहाल छापेमारी  जारी है. श्रीनगर की दो जगहों, एक पीरबाग और आलूचीबाग जगहों पर छापे मारे गए हैं.    प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने […]

NIA raid, Kashmir, Terror funding, Pakistan, Syed ali shah geelani, Separatist leader, Baramulla, Handwara, Srinagar, National news, Hindi news
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 04:42:00 IST
श्रीनगर : आतंकी फंडिग के मामले में जांच एजेंसी एनआईए की छापेमारी लगातार जारी है. आज (बुधवार) NIA ने श्रीनगर, बारामूला और हंदवाड़ा के 12 जगहों पर छापे मारे हैं. फिलहाल छापेमारी  जारी है. श्रीनगर की दो जगहों, एक पीरबाग और आलूचीबाग जगहों पर छापे मारे गए हैं. 
 
प्राप्त जानकारी के अनुसार एनआईए ने छापेमारी की कार्रवाई कारोबारी जहूर वटाली के करीबियों के यहां की है.
 
टेरर फंडिंग मामले में हुर्रियत नेता गिलानी के दामाद अल्ताफ फंटूश समेत मेहराजुद्दीन कलवाल, पीर सैफुल्लाह और नईम खान तिहाड़ जेल में है. इसके अलावा इस मामले में जम्मू एवं कश्मीर के अलगाववादी संगठन डेमोक्रेटिक फ्रीडम पार्टी और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के नेता शब्बीर शाह को भी गिरफ्तार किया गया था. 
 
बता दें कि आतंकी फंडिंग मामले में एनआईए ने अब तक कई अलगाववादी नेताओं को गिरफ्तार किया है. एनआईए ने करीब 20 दिनों तक अलगाववादी नेताओं से पूछताछ की थी. पूछताछ में कई सनसनीखेज खुलासे हुए हैं, जिसको लेकर NIA की जांच जारी है.

Tags