Inkhabar
  • होम
  • व्यापार
  • UIDAI Aadhaar card Updates: आधार कार्ड आवेदन या अपडेट करने के लिए चाहिए कौन से दस्तावेज

UIDAI Aadhaar card Updates: आधार कार्ड आवेदन या अपडेट करने के लिए चाहिए कौन से दस्तावेज

UIDAI Aadhaar card Updates: आधार कार्ड आवेदन ऑनलाइन और आधार कार्ड केंद्र पर जाकर किए जाते हैं. पुराने आधार कार्ड भी ऐसे ही अपडेट किए जाते हैं. इनके लिए कुछ अहम दस्तावेज की जरूरी होती है. जानें कौन से दस्तावेज आधार कार्ड आवेदन और अपडेट के लिए जरूरी हैं.

UIDAI Aadhaar card Updates
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2019 12:00:45 IST

नई दिल्ली. UIDAI Aadhaar card Updates:  आधार कार्ड आवेदन केंद्र पर जाने से पहले ध्यान दें की आधार कार्ड आवेदन और अपडेट करने के लिए कुछ दस्तावेज ले जाना भी जरूरी है. आधार कार्ड धारकों, साथ ही आधार के लिए आवेदन करने वाले व्यक्ति, अक्सर उन दस्तावेजों के बारे में भ्रमित हो जाते हैं जिन्हें उन्हें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) को प्रस्तुत करने की आवश्यकता होती है.

आधार कार्ड के लिए आवेदन करते समय या बायोमेट्रिक जानकारी जैसे आंखों का स्कैन, उंगलियों के निशान और चेहरे की तस्वीर के साथ अपनी जानकारी जैसे नाम, पता, जन्म तिथि या उम्र, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल पता जैसी जानकारी से जुड़े दस्तावेज देने होंगे. ये दस्तावेज बहुत महत्वपूर्ण हैं. आधार कार्ड के लिए दो प्रकार के दस्तावेज आवश्यक हैं – पीओआई (पहचान का प्रमाण) और पीओए (पते का प्रमाण). जानें उन दस्तावेजों की एक सूची जो इन प्रमाण के लिए जमा कर सकते हैं.

UIDAI Aadhaar card Updates:  पते के दस्तावेजों के प्रमाण

– बैंक स्टेटमेंट
– पासबुक
– अकाउंट स्टेटमेंट
– पोस्ट ऑफिस अकाउंट स्टेटमेंट
– राशन कार्ड
– वोटर आईडी
– ड्राइविंग लाइसेंस
– सरकारी फोटो पहचान पत्र
– कोई फोटो पहचान पत्र
– यूटिलिटी बिल जैसे- बिजली, पानी, टेलीफोन लैंडलाइन, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट और गैस कनेक्शन बिल. ये बिल 3 महीने से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए.

UIDAI Aadhaar card Updates:  पहचान दस्तावेजों के प्रमाण

– आयकर निर्धारण आदेश
– वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र
– पंजीकृत बिक्री/किराए का एग्रीमेंट
– डाक विभाग, जाति और अधिवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले फोटो कार्ड
– राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया फोटो कार्ड
– डाक विभाग द्वारा जारी किया गया पता कार्ड
– विकलांगता आईडी कार्ड या संबंधित राज्य/केन्द्र शासित प्रदेश सरकारों/प्रशासनों द्वारा जारी किया गया विकलांग चिकित्सा प्रमाण पत्र
– पासपोर्ट, माता-पिता का पासपोर्ट (माइनर के मामले में)
– केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए आवास आवंटन पत्र. ये 3 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए है.

अधिक जानकारी के लिए https://uidai.gov.in/images/commdoc/valid_documents_s.pdf लिंक पर जाएं.

UIDAI Aadhaar card Updates: बिना मोबाइल नंबर इस आसान तरीके से डाउनलोड करें अपना आधार कार्ड

UIDAI Aadhaar Card Updates: जानिए कैसे करें आधार कार्ड बायोमेट्रिक डाटा को लॉक और अनलॉक

Tags