Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर, अब तक बिहार में 72 तो यूपी में 33 लोगों की मौत

देश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर, अब तक बिहार में 72 तो यूपी में 33 लोगों की मौत

बिहार में बाढ़ से हाहाकार मचा है. लगातार बारिश की वजह से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से अब तक बिहार में 72 लोगों की मौत हो गई है. आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सूबे के करीब 14 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं.

Bihar Flood, UP Flood, Foold Hit Areas, Flood, Bihar flood news, Nitish Kumar, Flight survey, hindi news, Patna, India News
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2017 17:28:16 IST
नई दिल्ली. बिहार और यूपी में बाढ़ से हाहाकार मचा है. लगातार बारिश की वजह से बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है, जिसकी वजह से अब तक बिहार में 72 लोगों की मौत हो गई है और वहीं, उत्तर प्रदेश में 33 लोगों की मौत हो चुकी है. 
 
आपदा प्रबंधन के मुताबिक, सूबे के करीब 14 जिले बुरी तरह से बाढ़ की चपेट में हैं. बिहार में विकराल रूप धारण किये हुए बाढ़ से निपटने के लिए बिहार में 27 NDRF, 16 SDRF की टीमें तैनात की गई हैं. बाढ़ में घिरे लोगों को सुरक्षित स्थान में लाने का काम ये टीमें कर रही हैं. 
 
बाढ़ प्रभावित इलाकों में आंगनबाड़ी केंद्रों का कम्यूनिटी किचन के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. NDRF की 4 टीम पंजाब के भटिंडा से पहुंची हैं. ये टीमें सूबे के खगड़िया, छपरा, मोतिहारी और बेतिया में तैनात हैं. 
 
 
आपदा प्रबंधन विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत के मुताबिक, बाढ़ से 14 जिलों, 110 प्रखंड और कुल 1151 पंचायत प्रभावित हैं. बाढ़ से सूबे की 73.44 लाख की आबादी प्रभावित प्रभावित है. अब तक 2 लाख 74 हजार 320 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. 
 
उनके मुताबिक, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में 504 राहत शिविर का संचालन हो रहा है. साथ ही इन शिविरों में 1 लाख 16 हजार 338 लोग लिए हैं शरण लेकर रह रहे हैं. 
 

Tags